इन्टरनेट से पैसा कमाने के तरीके | Online Paise Kamane ke Tarike
Internet se Paise Kamane ke Tarike :- आज की तारीख मे हर कोई Online पैसे कामाना चाहता है इसीलिए लोग गूगल पर हमेशा सर्च करते है इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके, ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके, इंटरनेट पर पैसे कैसे कमाए आदि। ऐसे मै अगर आपके पास काबिलयत है तो आपके पास ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे रास्ते है बस आपको धैर्य रख के काम करना होगा। और आप भी कुछ समय के बाद पैसे कमा सकते हो, आज जोभी पैसा कमाने का रास्ते है वो निम्न प्रकार से है
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए
इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे कमाने के सभी ऑप्शन मे ब्लॉग्गिंग सबसे अच्छा ऑप्शन है बस ब्लॉग्गिंगे के लिए आपके पास एक कंप्यूटर, इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए| इसके बाद आपको एक डोमेन और होस्टिंग लेनी होगी| इसके बाद अच्छे अच्छे टॉपिक पर ब्लॉग लिखे जिससे आपका ब्लॉग जल्दी रन करे। इसके लिए आप SEO भी कर सकते है।
आज के समय में इंटरनेट का उपयोग बहुत ज्यादा बढ़ गया है हर आदमी इंटरनेट का उपयोग करता है। ओर कुछ ना कुछ सर्च करता रहता है तो आप किसी भी टॉपिक पर लिख सकते है आज सबसे अच्छी बात ये है कि भारत के लोग आज सारे देशो में रहते है इसलिये किसी भी हिंदी ब्लॉगर के लिए अच्छा मौका है make money online
आप जब अपना ब्लॉग पोस्ट करते हो तो उस पर कमेंट जरूर करवाए, और उसका जवाब दे इससे को हिट मिलेगा और उसकी SERP Increase होती जाएगी, और आपकी ब्लॉग की रैंकिंग ऊपर आती रहेगी। यह सबसे अच्छा online Paise Kamane ke Tarika है
ब्लॉग से पैसे कमाने वालो की संख्या हरदिन बढ़ती ही जा रही है क्यूंकि यही ऐसा तरीका है जिससे आप हर दिन $50 से $100 डॉलर कमा सकते हो बस आपको ये Step by step करना होगा
- अपने Blog के लिए Domain और Hosting ले।
- अच्छी टॉपिक पर ब्लॉग लिखे।
- ब्लॉग को गूगल में rank करने के लिए उसका SEO करे।
- ब्लॉग को सोशल मीडिया पर शेयर करें।
- ब्लॉग पर ads लगवाये।
- अब आप गूगल से ब्लॉग के द्वारा पैसे कामना शुरू कर सकते है।
YouTube से पैसा कमाने का तरीका
हर आदमी के पास एक अलग नॉलेज होता है अगर आप किसी भी चीज के बारे में जानते है तो आप उसका वीडियो बना कर यूट्यूब पर लोड कर सकते हो। बस ये याद रखना की टॉपिक से रिलेटेड कीवर्ड अपने वीडियो पोस्ट में डाले ताकि वीडियो जल्दी सर्च में आये।
अगर आप फनी या कॉमेडी हो तो आपको अपना चैनल बना कर उसमे वीडियो पोस्ट करना चाहिए और अपने चैनल को लोगो से subscribe करवाना चाहिए। जब आपकी वीडियो की व्यू बढ़ने लगेंगे तो आपको इनकम आना सुरु हो जायेगा। यह दूसरा सबसे अच्छा online Paise Kamane ka Tarika है
Google के बाद यूट्यूब दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है यह फ्री video sharing plateform है यहाँ लाखो लोग हर दिन सर्च करते रहते है यूट्यूब की खास बात ये होती है कि ये ऑटो वीडियो प्रोमोट करता है जब भी आप कुछ भी यूट्यूब पर कुछ भी खोजते हो तो ये आपको उससे संधित सारी वीडियो दिखता है आपको बस अपने वीडियो में title, tag, description में keyword का प्रयोग करना होगा। ये इसको Step by step करो
- youtube पर अपना channel बनाये और चैनल का नाम छोटा रखे।
- channel पर अपना logo लगाये।
- हमेशा Unique Video बनायें और Upload करें।
- वीडियो के title, tag, description में keyword का उपयोग करें।
- वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करें।
- अपने chennel का subscriber बढ़ाये।
- अपने chennel पर google Adsense लगवाये।
- अब आप गूगल की मदद से पैसे कामना शुरू कर सकते है।
Freelance Work
अगर आपको content written का शोख है और आपकी लेखन कला अच्छी है तो आपके लिए बहुत ऑप्शन है आजकल बहुत सारी ऑनलाइन वेबसाइट है जिन पर आप part time work कर सकते है। आजकल हर कोई ऑनलाइन बिज़नेस करना चाहता है तो content written की बहुत ज्यादा डिमांड रहती है।
इसके अलावा अगर आप डिजिटल मार्केटिंग या Web Development में नॉलेज है तो आप Upwork और Elance जैसी Websites पर अपना Account बनाकर काम कर सकते है।
अगर आप app developer है तो आपके लिए इंटरनेट से पैसे कामना कोई बड़ी बात नहीं है आप किसी भी वेबसाइट पर Account बनाकर काम कर सकते है या किसी कस्टमर के खुद ही काम ले सकते है ।
Affiliate Marketing
आज की तारीख में सभी e-commerce वेबसाइट जैसे अमेज़न फ्लिपकार्ड और बहुत सारी बड़ी कंपनी है जो affiliate marketing का मौका देते है आपको उनकी वेबसाइट पर रजिस्टर होकर उनका सामान बेचना है जिसका कुछ हिस्सा कंपनी आपको देती है। इस प्रकार से आप affiliate marketing से भी पैसे कमा सकते है। यह online paise kamane का सबसे अच्छा तरीका है।
उदाहरण = अगर अपने कंपनी 11000 रुपए का सामान Affiliate Link से बेच दिया और कम्पनी आपको उस बेचे गये सामान का 10% Commission देता है तो आप को 1100रूपए मिलेंगे।
Online Classes
अगर आपको किसी भी क्षेत्र में अच्छा ज्ञान है तो आप ऑनलाइन कोचिंग देकर अच्छा पैसे कमा सकते हो| आजकल बहुत सारे कोर्स ऑनलाइन ही पढाये जाते है आप उसका फायदा उठा सकते है।
यदि आपको डिजिटल मार्केटिंग आती है तो आप आसानी से किसी को भी ऑनलाइन पड़ा के कुछ पैसे कमा सकते है इसके अलावा हर बच्चा प्रतियोगिता परीछा की तैयारी करते है तो आप ये काम भी कर सकते हो।
Social Media से पैसा कमाने का तरीका
आज की तारीख में सोशल मीडिया सभी लोग रहते है तो सारी कंपनी अपनी सर्विस को सोशल मीडिया पर डालना चाहते है ऐसे में अगर आपकी पकड़ social media पर अच्छी है या आपके बहुत ज्यादा फोल्लोवेर है तो आप कही कंपनियों के advertisement से पैसे कमा सकते है, जैसे virat kolhi इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के 2 करोड़ लेता है। आप किसी भी कंपनी का काम पकड़ कर ऑनलाइन कमा सकते हो।
डोमेन खरीदें और बेचें
इस ऑनलाइन ज़माने में Domain खरीदना और भेजना भी एक बिज़नेस हो गया है अगर अपने सही Domain का चुनाव कर लिया है जो आपको आगे पैसे दे सकता है कुछ domain ऐसे होते हैं जिनकी Present में उतनी Value नहीं होती पर बाद में बहुत मांगे बिकते है जैसे XYZ या xxx या फिर किसी मशहूर ब्यक्ति के नाम का।
Example एक बार किसी मशहूर ब्यक्ति का बच्चा हुआ और और किसी ने उसके नाम से Domain ले लिया था 5 साल बाद जब उस ब्यक्ति ने अपने बेटे का डोमेन लेना चाहा तो तो पहले से ही किसी ने लिया था फिर उस ब्यक्ति से लाखो रूपये देकर ख़रीदा।
फोटो बेचें
अगर आपके पास कुछ अच्छे Photos हैं जैसे पहाड़, झील या किसी सुन्दर चीज का लिया था जो बिल्कुल नये हो तो आप उनको Online Photo बेचने वाली websites पर बेच सकते हो। जब कोई व्यक्ति आपके फोटो को इन websites से खरीदेगा तो ये sites आपको कुछ पैसे देते है।
दोस्तों अगर आप ये समझ गए होंगे कि इंटरनेट पर पैसे कैसे कमाते है या ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके तो आप कमेंट कर के हमारा हौसला बड़ा सकते है।
Sare internet se paise kamane kesare tarike bhut acchi bataye hai apne
Aap ne bahut achi jankari di h ye paise kamane ka bahut hi Acha tarika h .
thank you
आप ने बहुत ही अच्छा पोस्ट लिखा है, धन्यवाद
aap ka post aur jankari achha laga
thanks