सलमान खान का जीवन परिचय Salman Khan Biography in Hindi
Salman Khan Biography in Hindi :- दोस्तों आज हम बात कर रहे है सबके दिलो की दड़कन और बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान की, सलमान खान अपनी निजी जीवन में दबंग और दयालु किस्म का आदमी है सलमान ने आजतक बहुत सारे लोगो की मदद की है उनकी अपनी एक Being Human नामक फाउंडेशन है जो स्वास्थ्य शिक्षा संबंधी कार्य करती है । सलमान अपनी कमाई का आधा हिंसा अपने ट्रस्ट को देते है ।
आज सलमान खान बॉलीवुड के सबसे मशहूर अभिनेता है वो भारत में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी काफी लोगप्रिय है कही बार उनको अपनी फैन फालोइिंग के कारण दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है उनके चाहने वालो का ये हल है कि उनके घर (गैलक्सी अपार्टमेंट्स) के बाहर उनके चाहने वालों की भीड़ लगी रहती है। उनके फैंस की दीवानगी कुछ ऐसी है कि उनकी एक झलक पाने के लिए उनके प्रशंसक बेताब रहते हैं ।
सलमान के चाहने वाले उन्हें सल्लू भाई, बॉलीवुड के टाइगर, दबंग, भाईजान आदि नामों से पुकारते है सलमान खान को बचपन से तैराकी, चित्रकारी और लिखने का बहुत शौक था ।
सलमान के दरियादिली के लाखों किस्से हैं। सलमान ने लाखों लोगों की मदद की है साथ ही वह अपनी दोस्ती भी निभाते है। सलमान खान ने अपने दोस्तों के बच्चों यानी कि स्टार किड्स को भी बॉलीवुड में लॉन्च किया है। आंकड़ो को देखें तो सलमान अबतक 50 से भी ज्यादा लोगों को बॉलीवुड में लॉन्च करके गॉड फादर बन चुके हैं।
सलमान खान का जन्म
सलमान खान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था सलमान का पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है उनके पिता का नाम सलीम खान है जो मशहूर फिल्म लेखक हैं वो जम्मू-कश्मीर से हैं। सलमान खान की दो मां थी सुशीला चरक और हेलेन सौतेली माँ थी ।
सलमान खान के दो भाई अरबाज खान और सोहेल खान हैं जो कि हिन्दी फिल्म जगत के प्रसिद्ध अभिनेता, निर्माता और निर्देशक हैं। सलमान की बहनों के नाम अर्पिता और अलवीरा हैं ।
सलमान खान की शिक्षा
सलमान खान ने अपनी शुरुआती पढ़ाई अपने भाई अरबाज खान के साथ ग्वालियर के सिंधिया स्कूल ग्वालियर से की थी। इसके बाद उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई मुंबई के सेंटस्टैनिसलॉस हाईस्कूल से की थी।
सलमान का करियर
जैसे ही आपको पता ही होगा कि हर कोई अपने जीवन की शुरवात कही ना कही से करता है वैसे ही सलमान ने भी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1988 में बीवी हो तो ऐसी से की थी। इसमें वो एक सहायक अभिनेता के तौर पर थे मुख्य अभिनेता के तौर पर सलमान की पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ थी जो कि सुपरहिट रही थी।
जब सलमान की फिल्म हम आपके हैं कौन आयी तो इस फिल्म ने प्रशंसकों के दिल में एक अलग जगह बनाई और वो इस फिल्म से काफी पॉपुलर हो गए थे ।
तेरे नाम फिल्म में सलमान के दमदार किरदार से लोगों का दिल जीत लिया इस फिल्म से सलमान ने काफी सुर्खियां बटोरीं। इस फिल्म आने के बाद उनके फैंस की दीवानगी कुछ यूं थी कि उन्होंने सलमान की तरह ही अपने बालों की स्टाइल रख ली और वह हेयर स्टाइल ‘तेरे नाम’ नाम से मशहूर हो गई।
इसके बाद सलमान ने एक्शन फिल्मों में काम किया और बॉक्स ऑफिस में लगातार एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दी, आज उनकी लोकप्रियता का आलम यह है कि लोग उनकी फिल्म आने का इंतजार करते हैं और यही वजह है कि उनकी ज्यादातर फिल्में करोंड़ों और अरबों का कलेक्शन करती हैं ।
सलमान खान की संपत्ति
सलमान के पास करीब 210 मिलियन डॉलर यानी 1480 करोड़ की संपत्ति हैं। सलमान का नोएडा, दिल्ली, मुंबई सहित कई राज्यों में हाउसिंग प्रोपर्टीज हैं इसके अलावा विदेशों में भी घर है। फिल्मों के अलावा सलमान खान के पास बड़े-बड़े ब्रांड के विज्ञापन है जिससे सलमान करोड़ो की कमाई करते है। साथ ही सलमान टीवी के कई शो को होस्ट करते है।
सलमान खान के विवाद
साल 1999 में सलमान पर काले हिरन का शिकार करने का आरोप लगाया गया था।
साल 2002 में सलमान ने फुटपाथ पर सोते हुए लोगों के ऊपर पर अपनी कार चढ़ा दी। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए थे।
साल 2008 में कैटरीना कैफ़ के जन्मदिन समारोह के दौरान सलमान और शाहरुख़ एक दूसरे से लड़ने लगे। जिससे सलमान की कड़ी आलोचनाओं हुयी।
सलमान खान की गर्लफ्रेंड
सलमान खान की बहुत सारी गर्लफ्रेंड रह चुकी है जिसमे सबसे पहले ऐश्वर्या राय का नाम था बाद में संगीता बिजलानी सोमी अली कैटरीना कैफ फारिया आलम लूलिया वंतूर आदि का नाम भी आता है ।
सलमान खान की पसंदीदा चीजें
सलमान खान का पसंदीदा भोजन में चाइनीज़ भोजन मसालेदार इतालवी भोजन पाव भाजी चिकन बिरयानी मटन कबाब घर-पका हुआ भोजन मिश्रण विभिन्न खाद्य पदार्थों को मिलाकर बनाया गया खाना इसके अलावा वह बिरयानी और कबाब और अन्य मुगलई आता है सलमान की पसंदीदा अभिनेत्री हेमा मालिनी है सलमान का पसंदीदा क्रिकेटर हरभजन सिंह युवराज सिंह आशीष नेहरा है ।
सलमान का पसंदीदा पहनावा जींस और टी-शर्ट्स है उनकी पसंदीदा कारें में बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज-बेंज और टोयोटा लैंड क्रूजर का नाम आता है ।
सलमान खान के पुरस्कार
साल 1990 में सलमान को फिल्म मैंने प्यार किया के लिए सर्वश्रेष्ठ पदार्पण अभिनेता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
साल 1999 में सलमान को फिल्म कुछ कुछ होता है में सह-अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
साल 2008 में सलमान को फिल्मजगत में मनोरंजन के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए राजीव गांधी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
साल 2012 में सलमान को फिल्म चिल्लर पार्टी के लिये सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म की श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
साल 2014 में सलमान को द स्टार ऑफ द ईयर के रूप में टाइम्स सेलेबिक्स ख़िताब से सम्मानित किया गया।
साल 2016 में सलमान को फिल्म बजरंगी भाईजान में सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए “टाइम्स ऑफ़ इंडिया” पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
सलमान खान की सुपरहिट फिल्में
सलमान खान की प्रसिद्ध फिल्में इस प्रकार से है मैंने प्यार किया, पत्थर के फूल, साजन, अंदाज अपना अपना, हम आपके हैं कौन, करन अर्जुन, खामोशी, जुड़वा, प्यार किया तो डरना क्या, बंधन, बीवी नं 1, हम दिल दे चुके सनम, हम साथ साथ हैं, दुल्हन हम ले जाएंगें, तेरे नाम, गर्व, मुझसे शादी करोगी, नो एंट्री, क्योंकि, पार्टनर, युवराज, वांटेड, दबंग, बाडीगार्ड, एक था टाइगर, दबंग 2, किक, बजरंगी भाईजान, टाइगर जिंदा है, रेस 3 और भारत ।
सलमान खान की कुछ रोचक जानकारियाँ
फिल्म हम आपके हैं कौन में सलमान खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी को दर्शकों और फिल्म समीक्षकों द्वारा काफी प्रशंसित किया गया। जिसके चलते उनकी यह फिल्म ₹1 अरब कमाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बनी।
वर्ष 2004 में सलमान खान को यूएसए की पीपुल मैगज़ीन द्वारा बेस्ट लुक मैन इन द वर्ल्ड” की सूची में सातवें पायदान पर रखा गया।
सलमान खान और उनके पिता भाग्यशाली रत्नों में विश्वास रखते हैं सलमान हमेशा फ़िरोज़ी रंग के रत्न से बने ब्रेसलेट को पहनते हैं।
सलमान खान बाथरूम में नहाते समय विभिन्न प्रकार के साबुनों का इस्तेमाल करते हैं।
वर्ष 2012 में इंग्लैंड स्थित मैडम तुसाद संग्रहालय में सलमान की मोम प्रतिमा स्थापित की गई थी।
सलमान खान को फिल्म बाजीगर में नकारात्मक भूमिका निभाने के लिए बोला गया मगर सलमान ने मना कर दिया बाद में ये रोल शाहरुख़ को मिला था
सलमान के पिता चाहते थे कि वह एक क्रिकेटर बनें, लेकिन सलमान खान एक लेखक बनने की इच्छा रखते थे उन्होंने वीर और चंद्रमुखी जैसी फिल्मों को लिखा।
सुल्तान सलमान की 100 करोड़ क्लब में प्रवेश करने वाली 10वीं फिल्म थीं।
सलमान खान की स्वयं के नाम से कोई भी ईमेल-आईडी नहीं है क्योंकि वह ई-मेल की जगह फोन पर या फिर मौखिक रूप से संचार करना पसंद करते हैं।
बिग बॉस श्रृंखला की मेजबानी के लिए वह बहुत लोकप्रिय चेरा हैं।
सलमान के पास दो घोड़े और दो कुत्ते है
2018 में पहली बार सलमान ने रेमो डिसूजा की फिल्म रेस 3 में नाकारात्मक (विलेन) की भूमिका निभाई।
मुंबई में में सलमान के एक प्रशंसक ने भाईजान नामक एक रेस्तरां खोल रखा है जिसके अंदर सलमान खान के पोस्टरों से सजाया गया है और उनके सभी पसंदीदा व्यंजनों को भोजनसूची में रखा गया है।
आपको सलमान खान की जीवनी कैसे लगी कमेंट में जरूर अपने विचार लिखे और साथ ही इस पोस्ट को शेयर करें ।
Thanks for sharing
Salute for salman
Great information