बी.चंद्रकला का जीवन परिचय B Chandrakala Biography in Hindi
B Chandrakala Biography in Hindi :- दोस्तों आज बात कर रहे है एक मेंहनती और ईमानदार आई ए एस ऑफिसर बी चन्द्रकला के बारे में, जिन्होंने कर दिखाया कि इंसान मे यदि कुछ करने का जस्बा है तो द्रढ़ इक्छा शक्ति से वो कुछ भी कर सकता है। नेक राह पर चलते हुए उन्होंने प्रशासन की बारीकियों को समझा और सरकारी तंत्र में जो खामिया है, उसको दूर करने का प्रयास किया और सफल रही । अपने कार्यो के द्वारा स्वच्छ और सम्मानजनक छवि के कारण ही आज बी.चन्द्रकला सभी राजनीतिज्ञों दलों और जनता मे लोकप्रिय चेहरा है
चंद्रकला बहुत ही तेज तर्रार ऑफिसर है और इसी वजह से वो जनता के बिच लोकप्रिय है उनके खूबसूरती के दीवाने भी बहुत ज्यादा लोग है चंद्रकला की एक बेटी भी है चंद्रकला ने सामाजिक कल्याण, वृक्षारोपण, पशुपालन, पर्यावरण और पंचायत संबंधी कल्याणकारी योजनाओं जैसी सरकारी योजनाओं को लागू किया।
चन्द्रकला को लोग लेडी दबंग के नाम से भी पुकारते है किसी भी कार्य में गड़बड़ी मिलने पर चन्द्रकला अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाती है इसलिए नौकरी के दौरान उन्हें कई स्थानों पर स्थानांतरित किया गया था। लेकिन अपनी काबिलियत और मेहनत से उन्होंने हर जगह सफलता के नए आयाम स्थापित किए। 2016 में चन्द्रकला ने जनता द्वारा दुनिया की सबसे बड़ी बनवाई जो गिनीज बुक में रिकॉर्ड है।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत बी.चंद्रकला ने 150 घंटो में 20 हजार शौचालयो का निर्माण कराया इससे 242 गांवों को खुले शौच से मुक्ति मिली। उनके अच्छे कार्यो को देखते हुए ही सरकार उन्हें स्वच्छ भारत मिशन के तहत मिनिस्टरी आफ ड्रिंकिंग वाटर एंड सैनिटेशन में डिप्टी सेक्रटरी पद पर दिल्ली स्थानांतरित किया।
बी. चंद्रकला का जन्म और शिक्षा
बी. चंद्रकला का पूरा नाम बी. चंद्रकला नीरू हैं और उनका जन्म 27 सितम्बर 1979 को तेलंगाना राज्य के करीम नगर जिले में हुआ उनके पिता का नाम बी. किशन माता का नाम बी. लक्ष्मी है चंद्रकला का एक भाई और एक भीं है ।
चंद्रकला ने अपनी स्कूली शिक्षा केन्द्रिय विद्यालय से की है ग्रैजुएशन की पढाई हैदराबाद के कोटी वुमेन्स कॉलेज से की है उसके बाद पोस्ट ग्रैजुएशन भी यही के उस्मानिया विश्वविद्यालय से किया है चंद्रकला जियोग्राफी से और इकनॉमिक्स से पोस्ट ग्रेजुएट किया है।
चंद्रकला के कक्षा 10 की परीक्षा का प्रदर्शन काफी खराब था। जिसके कारण उन्हें उच्च शिक्षा के क्षेत्र विज्ञान, वाणिज्य और गणित में प्रवेश नहीं मिल सका। जिसके चलते उन्हें कला से स्नातक करना पड़ा ।
चंद्रकला का कैरियर
चंद्रकला की शादी जल्दी हो गयी थी शादी के बाद उन्होंने आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग की तैयारी करनी शुरू कर दी। जिसमे उन्होंने एससी / एसटी श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल किया और उन्हें सहकारी समितियों के उप निबंधक के रूप में नियुक्त किया गया।
आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग में सफलता प्राप्त करने के बाद उन्होंने सिविल सेवा की परीक्षा देने का निर्णय किया और 2008 में अपने चौथे प्रयास में यह कामयाबी हासिल की। उनकी इस बैच में 409 रैंक था ।
IAS बनने के बाद चंद्रकला की पहली तैनाती इलाहाबाद के फूलपुर में SDM के रूप में हुई। तीन साल के बाद 2012 में यूपी के हमीरपुर जिले में DM का पद संभाला। चंद्रकला मथुरा, बुलंदशहर, मेरठ में जिला मजिस्ट्रेट रह चुकी है फिलहाल भाजपा की सरकार आने के बाद उनका पदस्थापना दिल्ली कर दी गई ।
चंद्रकला के पति का नाम ए. रामुलू (B. Chandrakala husband A Ramulu ) है। और वो तेलंगाना में ही एक सरकारी विभाग में इंजीनियर हैं। कहा जाता है कि चंद्रकला को IAS बनने के लिए उनके पति ने प्रेरित किया था ।
बी. चंद्रकला के विवाद
आईएएस अधिकारी बनने के एक साल के भीतर उनकी संपत्ति 10 लाख से बढ़कर 1 करोड़ हो गई। जिसमे उन्हें काफी आलोचना हुयी थी
जब चंद्रकला बुलंदशहर की डीएम थी तो उन्होंने एक युवक को उनके साथ एक सेल्फी लेने की वजह से जेल में डाल दिया था।
2016 में जब चंद्रकला बिजनौर के डीएम थी उन्होंने बिजनौर के सहसपुर में एक बूचड़खाने को फिर से खोलने की अनुमति दी थी तो काफी आलोचना हुयी।
वर्ष 2012 में, समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान हमीरपुर के जिला मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य करते हुए, उन्होंने रेत खनन के लाइसेंस नियमों का उल्लंघन किया, जिसके बाद जनवरी 2019 में, उनके ऊपर सीबीआई की जांच कमेटी को बिठाया गया।
कार्यशैली को लेकर सुर्खियां
बी चंद्रकला ने कही ऐसे काम किये है की उनकी सोशल मीडिया काफी तारीफ हुयी है एक बार बुलंदशहर में जिलाधिकारी रहते हुए रोड कंस्ट्रक्शन में धांधली के लिए स्थानीय ठेकेदार और अफसरों को जमकर लताड़ लगाई थी उसने कहा शर्म करो, जनता का पैसा है. आपके घर का पैसा नहीं है. इस तरह से चीट करते हैं आप लोग. तनख्वाह से पैसे कटवा दूंगी. सड़क बनती है और रातोंरात उखड़ जाती है. सब सामान वापस करो. मैं इस पूरे मामले की रिपोर्ट शासन को भेजूंगी
दूसरी बार जब चंद्रकला ने बुलंदशहर के एक सरकारी स्कूल का निरीक्षण किया उसमे चंद्रकला ने बच्चों से सवाल किये परन्तु बच्चे सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे हैं तो चंद्रकला ने शिक्षक को बुलाकर जमकर लताड़ लगाया था
चंद्रकला की लोकप्रियता
चंद्रकला की लोकप्रियता बहुत ज्यादा है वो हर समय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं लोकप्रियता के मामले में वह बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज को भी मात देती हैं आलम ये है कि फेसबुक पर उनके लाखो फॉलोअर हैं उनके चाहने वालो का ये आलम है की अगर वो facebook पर एक पोस्ट भी डालती है तो उसपर लाखो कमेंट आते है।