Menu

ट्रैवल इंश्योरेंस क्या होता है Travel Insurance Kya Hota Hai

What is Travel Insurance in Hindi :- आज की पोस्ट में हम आपको बतायेंगे कि Travel Insurance Kya Hota Hai और ट्रैवल इंश्योरेंस क्यों जरूरी है दोस्तों छुट्टियां पड़ते ही हर कोई घूमने की सोचने लग जाता है। चाहे वो देश के अन्दर हो या फिर देश के बाहर, आपको छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखना पड़ता है। कि ट्रेन न छूट जाए, फ्लाइट न छूट जाए या कैंसिल न हो जाए और सामान कहीं खो न जाए ऐसी साबधानियॉ। ये सारी बातें सफर का मजा किरकिरा कर देती हैं। बहुत सारे लोग Travel Insurance लेना जरुरी नहीं समझते हैं। परन्तु जब परेशानी आती है तो तब वो लोग सोचते है काश ट्रेवल इंश्योरेंस करवाया होता।

ट्रैवल इंश्योरेंस क्यों जरूरी है

ट्रैवल इंश्योरेंस क्यों जरूरी है यह बात दिल्ली मे रहने वाला 25 साल के राहुल के परिवार से ज्यादा कोई नहीं समझ सकता। राहुल घूमने के लिए थाईलैंड गया था और वहाँ पर उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। राहुल अपने परिवार का अकेला लड़का था। आज राहुल तो नहीं रहा पर उसकी ट्रैवल इंश्योरेंस मुश्किल घडी में उसके परिवार के काम आयी। उनको थोड़ा सहारा मिल इसका वो ट्रैवल इंश्योरेंस कम्पनियो का धन्याबाद करते है।

ट्रैवल इंश्योरेंस क्या होता है

ट्रैवल इंश्योरेंस घूमने-फिरने वाले लोगो का इंश्योरेंस होता है इसे व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा भी कहते है जो कि यात्रा के दौरान आने वाले परेशानियों मे काम आता है जैसे मेडिकल खर्चों, ट्रिप कैंसिल होने, सामान खोने, फ्लाइट के दुर्घटनाग्रस्त होने या अन्य नुकसान की सूरत में आपको सुरक्षा प्रदान करता है। यह यात्रा के दौरान आने वाली तमाम परेशानियों से बचने के लिए बढ़िया विकल्प है। यह न सिर्फ आपको सफर में आने वाली तमाम मुसीबतों से बचाता है, बल्कि यह रास्ते में होने वाली समस्या से हुए नुकसान की भरपाई भी करता है। हर व्यक्ति जो ट्रैवेल कर रहा है उसको ट्रैवल इंश्योरेंस करवाना चाहिए।

कहां से लें ट्रैवल इंश्‍योरेंस

आप ट्रैवल इंश्योरेंस किसी भी इंश्योरेंस कंपनी या ऑथराइज्ड इंश्योरेंस एजेंट्स या ब्रोकर से भी ले सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन कई बड़ी कंपनियां हैं जो यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस मुहैया कराती हैं। आप हमेशा एक अच्छी कम्पनी का ट्रेवल इन्शुरन्स करवाये।

ट्रैवल इंश्योरेंस के फायदे

खुदा न करे किसी के साथ कुछ हो पर अगर ऐशा कुछ भी होता है तो इसका पूरा पैसे इंश्योरेंस कंपनी आपको देती है आमतौर पर इंश्‍योरेंस कंपनियां पॉलिसी में यात्रा के दौरान के हर तरह के संकट को कवर करती हैं। आपको इंश्‍योरेंस कराते समय इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपकी पॉलिसी में सबकुछ शामिल हो। जैसे एक्सीडेंट, हाइजैकिंग, बीमारी का खर्च, सामान की गुमशुदगी और चोरी। इससे कुछ फायदे है जैसे-

फ्लाइट डिले होने या कैंसिल होने पर खाना-पीना या होटल में रुकने का खर्चा भी कवर होता है।

सामान खो जाने या चोरी होने पर ट्रैवल इंश्योरेंस मददगार होता है

यात्रा के दौरान आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर परिवार को मदद मिलती है

यात्रा के दौरान बीमारी और एक्सीडेंट का सारा खर्चा ट्रैवल इंश्योरेंस के कवर में आता है।

ट्रैवल इंश्योरेंस के प्रकार

ट्रैवल इंश्योरेंस कही प्रकार का होता है जैसे =

डोमेस्टिक ट्रेवल=  इसमे किसी भी तरह की इमरजेंसी जैसे दुर्घटना, सामान खो जाना या फिर मृत्यु हो जाने पर आर्थिक सहायता प्रदान करता है।

अंतरराष्ट्रीय यात्रा बीमा= यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आपकी मदद करता है जैसे आपका पासपोर्ट खो जाए, आपका प्लेन हाइजेक हो जाए या अन्य तरह की परेशानी से निपटने के लिये आपकी मदद करता है।

कॉर्पोरेट ट्रेवल इंश्योरेंस = इस श्रेणी मे वो लोग आते है जिनको कोई कम्पनी भेजती है।

छात्र यात्रा बीमा= इसमे वो लोग आते है जो छात्र उच्च शिक्षा पाने के लिए विदेश चले जाते है इसमे छात्रों को मेडिकल कवरेज, पासपोर्ट खो जाने पर मदद मिलती है।

ये भी पढ़े = टर्म इंश्योरेंस क्या होता है

वरिष्ठ नागरिक = यह बिमा 60 साल से ऊपर यात्रा करने वालो का होता है।

परिवार यात्रा = पारिवारिक बीमा यात्रा में पुरे परिवार का बीमा होता है इसमें भी किसी भी तरह की इमरजेंसी पड़ने पर सुविधा मिलती है जैसे दुर्घटना, मेडिकल कवरेज, फ्लाइट डिले होने या अन्य।

दोस्तों हम आप से आशा करते है कि अब तो आप समझ गये होंगे कि what is travel insurance in hindi और क्यों जरुरी होता है अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी है तो आप निचे कमेन्ट कर सकते हो या कुछ पूछना है तो तो भी कर सकते हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *