Menu

टर्म इंश्योरेंस क्या होता है Term Insurance Kya Hota Hai

Term Insurance Kya Hota :- आजकल भाग दौड़ वाली जिंदगी मे टर्म इंश्योरेंस करवाना, सोने पे सुहागा जैसा है क्युकि आजकल जिंदगी की कोई गारंटी नहीं होती है इंश्योरेंस खरीदना हर व्यक्ति के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। अगर आपके ऊपर होम लोन, पर्सनल लोन जैसी जिम्मेदारियां हैं तो आपको टर्म इंश्योरेंस करवाना ही चाहये।

टर्म इंश्योरेंस क्या होता है What is Term Insurance in Hindi

टर्म प्लान, इंश्योरेंस पॉलिसी का रूप है। इसमें आपको बहुत ही कम प्रीमियम में काफी ऊंचा कीमत का कवर मिलता है। टर्म प्लान में बीमा खरीदने वाला व्यक्ति पहले से निर्धारित अवधि तक प्रीमियम का भुगतान करता रहता है. अगर इस दौरान बीमाधारक की मौत हो जाती है तो उसके परिवार या नॉमिनी को बीमा की रकम मिल जाती है।

ये भी पढ़ें : – ट्रैवल इंश्योरेंस क्या होता है

मानव जीवन में जैसे प्राकृतिक और दुर्घटनावश के कारण मृत्यु हो जाने पर, या वो विकलांग हो जाता है तो उसके परिवार के लिए आय खत्म हो जाती है। परिवार के लिए जीवन बिताना कठिन हो जाता है। अपने परिवार को इस तरह की परिस्थितियों से बचाने के लिए आप सीधे एक टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी लेकर सेफ कर सकते हैं।

टर्म इंश्योरेंस क्यों जरूरी है Term Insurance Kyu Jruri Hota Hai

टर्म इंश्योरेंस क्यों जरूरी होता है यह बात दिल्ली मे रहने वाला 35 साल के रमेश के परिवार से ज्यादा कोई नहीं समझ सकता। रमेश एक आईटी कंपनी मे जॉब करता है, उसने अपना 50 लाख का टर्म इंश्योरेंस करवा रखा था एक दिन सड़क दुर्घटना मे उनकी मौत हो गई। वो अपने परिवार से अकेले ही कमाने वाला था। इस दुखत घडी मे उनका टर्म प्लान काम आया।

कल को अगर आप इस दुनिया में नहीं रहे तो आपके पीछे आपके परिवार को पैसों की किल्लत ना झेलनी पड़े।

कहां से लें टर्म इंश्‍योरेंस

वैसे तो बहुत सारी इंश्योरेंस कंपनी बाजार मे है आप किसी से भी बड़ी कंपनी का टर्म इंश्योरेंस ले सकते है जैसे मैक्स लाइफ, आईसीआईसीआई लाइफ इंश्योरेंस, hdfc और भी बहुत सारे है आप ऑनलाइन भी ले सकते है आपको सबका अमाउंट चेक कर के आसानी से ले सकते हो।

टर्म पॉलिसी लेने का समय

साधारणतया टर्म पॉलिसी 10,15,20,30 और 40 सालों के लिए होता हैं। मान लो अगर आपकी आयु 30 साल की है और आपकी सैलरी 3 लाख रुपये हर साल है तो आप 35 साल का टर्म प्लान ले सकते हो| इसमे आपको 55 लाख का इंश्योरेंस मिल जायेगा| इसको आप 18 साल के बाद कभी भी ले सकते हो|

टर्म इंश्योरेंस के बेनेफिट

डेथ बेनेफिट

अगर पॉलिसी की अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो कवर की पूरी राशि नॉमिनी को दे दी जाती है।

टैक्स बेनेफिट

इसमे आपके द्वारा चुकाए गए प्रीमियम पर आयकर की धारा 80सी के तहत छूट मिलती हैं।

मैच्योरिटी बैनेफिट

अगर पॉलिसी धारक, पॉलिसी की पूरी अवधि तक जीवित रहते है तो मैच्योरिटी के समय आपको कोई रकम नहीं मिलती है।

दोस्तों अब तो आप समझ गये होंगे कि टर्म इंश्योरेंस क्या होता है और ये आजकल क्यों इतना जरुरी है अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो लिखे पर लीजिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *