पैसे इन्वेस्ट करने के तरीके Money Investment Tips in Hindi
Paise Invest Karne ka Tarika :- भविष्य को सुरक्षित और बेहतर बनाने के लिए निवेश करना बहुत अच्छी बात है भले ही आपका निवेश आपके बच्चों की शिक्षा या घर लेना हो या कुछ अन्य काम आये। या भगवान न करे पर अगर किसी को कोई वीमारी लग जाती है तो उस समस्या से निपटने के लिए आपका कमाया हुआ धन ही काम आएगा।
निवेश करना एक अच्छी बात है पर ये आपके ऊपर निर्वेर करता है कि आप अपना पैसा कहा लगा रहे हो और आपका बजट कितना है कितने समय के लिए रखना है मेरी राय मे अगर आपके पास पैसे है तो आप इन मे से किसी मे भी निवेश कर सकते है – Money Investment Tips in Hindi
प्रॉपर्टी – आज की तारीख मे निवेश का सबसे बढ़िया प्लान प्रॉपर्टी में है आप प्लाट, घर, शॉप कुछ भी ले लो और कुछ सालो बाद जब प्रॉपर्टी का अच्छा रेट हो जायेगा तो आप चाहिए तो उस को बेच सकते है। प्रॉपर्टी मे निवेश कभी भी किसी को घाटा नहीं हुआ है मान लो आज आप 15 लाख का एक प्लाट लेते हो और दस साल बाद उस प्रॉपर्टी का रेट 30 लाख हो जाता है तो आपको दस साल में दुगना प्रॉफिट हो रहा है यही कारण है कि अब हर कोई प्रॉपर्टी में निवेश के बारे में सोचता है।
बैंक – आप इन सब पैसो को बैंक, पोस्ट ऑफिस की मासिक ब्याज योजना में लगा सकते है जिसके वजह से आपको एक नियमित राशि हर माह मिलती रहेगी ऒर अगर आपको उस ब्याज की आवश्यकता नही होगी तो आप उन पैसो को 3 या, 5 साल के लिए फिक्स्ड कर सकते है।
सोना – सोना के भाव आजकल बढ़ ही रहे है ऐसे में सोना में निवेश करना अच्छा ऑप्शन है आप सोना लेकर अपने पास रख सकते है और बाद में जब अच्छा प्रॉफिट मिलेगा तो आप उसको बेच सकते हो। गोल्ड के अंदर आप गोल्ड डिपॉजिट स्कीम, गोल्ड ईटीएफ, गोल्ड बार, गोल्ड म्यूचुअल फंड ECT आदि में निवेश कर सकते है।
म्यूच्यूअल फण्ड – आप म्यूच्यूअल फण्ड मे (SIP) के माद्यम से लम्बे समय के लिए पैसे लगा सकते है यहाँ पर कम निवेश में ज्यादा लाभ मिलता है। इसके अंदर आप अपनी छमता के अनुसार निवेश कर सकते है यह 500 रूपये से शुरू होता है। इसे आप बिच में पैसे निकाल भी सकते हो।
स्टॉक मार्किट – यदि आप रिस्क लेकर पैसा कमाने चाहते है तो आपके लिए शेयर बाजार सबसे अच्छा रास्ता है यहाँ पर रिस्क भी अधिक होता है और रिटन भी अच्छा मिलता है पर शेयर बाजार में पैसे लगाने से पहले पूरी जानकारी होनी चाहिए।
ये भी पढ़े – इन्टरनेट से पैसा कमाने के तरीके
फिक्स्ड डिपॉजिट – आज कल आप पचास हजार हर साल जमा करके अच्छा रिटन पा सकते है ये स्किम हर बैंक या पोस्ट ऑफिस में आपको मिल जाएगी। वैसे आप बैंक ने ब्याज दर बहुत कम कर दी है तो आपके लिए यही सही रहेगा की आप अपना पैसा कुछ साल के लिए फिक्स कर दे।
नेशनल पेंशन योजना – दोस्तों अगर आप चाहते है कि आप अभी इन्वेस्ट करे और आपको ये 60 साल के बाद Return मिले या हर महीने मिलते रहे उसके ले ये बेस्ट Money Investment Tips है इसमें 18 से 60 साल तक कोई भी ब्यक्ति ले सकता है इसमें धरा 80C के तहत आयकर में छूट मिलती है।
NSC – यह योजना भारतीय डाक विभाग के द्वारा चलायी गयी है इसमें भी आयकर में छूट मिलती है इसको सभी वर्गों जैसे नौकरीपेशा और बिजनेसमैन आदि। यह बहुत ही अच्छा Money Investment Tips है।
Some Investment Tips
मनी इन्वेस्ट करते समय ये ध्यान रखे की आपको सारे पैसे एक ही जगह पर नहीं लगाने चाहये बल्कि थोड़ा थोड़ा दो तीन जगहों पर लगाओ इससे आपको कभी भी नुकशान नहीं होगा। आजकल बहुत सारे बैंक कंगाल हो रहे है ऐसे में अगर अपने invest करते समय होसियारी दिखयी तो आपको आगे पछताना नहीं पड़ेगा।
अपना पैसा वहा लगाये जहा low risk पर high profit मिले।
समय समय पर ये चेक करते रहे की जहा पैसे लगाये है वहा से पैसे का अच्छा return मिल रहा है।
दोस्तों आप हमारी पोस्ट पड़ के ये तो समझ गए होने कि पैसे लगाने के तरीके कौन-कौन से है Money Investment Tips in Hindi
Bhut hi achi post.
Very nice sir
Good job sir
वेरी नाइस जॉब सर बहुत बढ़िया बहुत अच्छा लगा सर मैं भी कुछ करना चाहता था इसलिए आपकी राय में बहुत ही अच्छा लगा सर