Menu

अक्षय कुमार के बारे में जानकारियां और रोचक तथ्य Interesting Facts About Akshay Kumar in Hindi

Interesting Facts About Akshay Kumar in Hindi :- बॉलीवुड के सबसे बड़े खिलाड़ी और सुपरस्टार अक्षय कुमार का जन्म 9 सितम्बर 1967 को अमृतसर,पंजाब में हुआ है अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में एक्शन, कॉमेडी और रोमांस हर तरह की फिल्मों में काम किया है और अपने दमदार अभिनय से दर्शकों दिलो को हमेशा जीता है अक्षय कुमार बॉलीवुड के ऐसे सितारें हैं जो अपनी मेहनत से इस मुकाम तक पहुंचे हैं। अक्षय कुमार सैनिकों के प्रति बहुत सहानुभूति रखते है। और मदद के लिये हमेशा आगे आकर हेल्प करते है उन्होंने भारत के वीर नाम से ट्रस्ट और वेबसाइट बना रखी है। जोकि इनकम टैक्स फ्री है तो आइये जानते है अक्षय कुमार के बारे में रोचक जानकारियां और तथ्य Akshay Kumar ke Baare Mein Jankari

अक्षय कुमार का वास्तविक नाम राजीव हरिओम भाटिया है।

अक्षय कुमार मिडिल फैमली से तालुकात रखते थे। उनके पिता Indian Army में थे और माँ एक हाउसवाइफ थी

अक्षय कुमार ने चांदनी चौक दिल्ली में अपना बचपन गुजरा है उसके बाद मुंबई जाकर डॉन बास्को स्कूल तथा गुरुनानक खालसा कॉलेज से पढ़ाई की।

अक्षय कुमार को ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट मिली हैं।

मार्शल आर्ट्स में अक्षय कुमार गहरी रूचि थी तो उनके पापा ने उन्हें बैंकॉक भेज दिया मार्शल आर्ट्स सीखने के लिए।  अक्षय कुमार ने वहा खाली समय में शेफ तथा वेटर की नौकरी की।

जब अक्षय कुमार मार्शल आर्ट्स शीख कर वापिस आये तो मुंबई में प्रशिक्षण देने लग गए थे एक दिन उनके विद्यार्थी, जो कि फोटोग्राफर था उनसे कहा आप मॉडलिंग में अपनी किस्मत आजमा लो।

अक्षय कुमार को जल्दी ही मॉडलिंग में मौका मिल गया। उन्हें दो दिन की शूटिंग के लिए इतने पैसे मिल कि जितना मार्शल आर्ट सीखा कर महीने भर में कमाते थे। फिर अक्षय मॉडलिंग का फैसला कर लिया।

अक्षय कुमार की पहेली फिल्म दीदार थी

एक दिन  अक्षय कुमार को पता चला कि राजेश खन्ना अपनी फिल्म जय शिव शंकर के लिए युवा कलाकार देख रहे है तो वो उनके दफ्तर जा पहुंचे जहा चार घंटे इंतजार करने के बाद भी राजेश खन्ना बिना ही चले गए। आज राजेश खन्ना की बेटी उनकी पत्नी है

जब अक्षय कुमार के पैर जब बॉलीवुड में जम गए तो उन्हें ढेर सारी फिल्मो के ऑफर आने लग गए थे 1994 में अक्षय कुमार की 11 फिल्में रिलीज हुई थीं।

अक्षय अक्षय को तेज से काम करना पसंद हैं। यही वजह है कि अभी भी उनकी साल में तीन से चार फिल्में रिलीज होती हैं।

अक्षय अक्षय ने पूजा बत्रा, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी के साथ जमकर रोमांस किया। इनके बाद ट्वींकल खन्ना ने अक्षय की लाइफ में एंट्री ली और अक्षय से शादी कर ही मानी।

2002 में अक्षय अक्षय को अजनबी फिल्म में सर्वश्रेष्ठ खलनायक के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार दिया गया।

2005 में अक्षय अक्षय को गरम मसाला फिल्म में सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार दिया गया।

2005 में एक और फिल्म मुझसे शादी करोगी के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन के लिए आईफा पुरस्कार दिया गया।

अक्षय अक्षय को भारत का ब्रूस ली भी कहा जाता है।

अक्षय अक्षय को खिलाड़ी भी कहा जाता है।

अक्षय अक्षय ने बिना किसी गॉडफादर या रिश्तेदार के अपनी जगह बॉलीवुड में बनाई है। उनकी एक फिल्म में गीत भी हैं- ‘ना हम अमिताभ, ना दिलीप कुमार, ना किसी हीरो के बच्चे, हम हैं सीधे-सादे अक्षय-अक्षय.. ।

अक्षय कुमार इंटरव्यू सिर्फ सुबह में देना पसंद करते हैं। उनके सारे इंटरव्यू सुबह 6 बजे के लिए रखे जाते है।

2017 में अक्षय कुमार को रुस्तम मूवी में शानदार एक्टिंग के लिए नेशनल अवार्ड मिल चुका है।

अक्षय कुमार अपनी फिटनेस के लिए एक्टिव के लिए 10 बजे तक सो जाते हैं और सुबह 4:30 बजे उठ जाते हैं वो रात का खाना हमेशा 8 बजे से पहले ही खा लेते हैं।

अक्षय कुमार खुद को फिट रखने के लिए बॉक्सिंग और मार्शल आर्ट्स करते है।

ये भी पढ़ें – सचिन तेंदुलकर के बारे में जानकारी

अक्षय कुमार को फिल्मों में मेकओवर करना पसंद नहीं है।

अक्षय कुमार कही सालो से सबसे ज्यादा Income Tax देने वालो में से एक है।

अक्षय कुमार बहुत मेहनती है अभी तक 140 से ज्यादा फिल्मे कर चुके है जो सबसे ज्यादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *