Menu

युवराज सिंह के बारे में जानकारी Facts About Yuvraj Singh in Hindi

Facts About Yuvraj Singh in Hindi :- युवराज सिंह भारतीय टीम के सुपरस्टार ऑलराउंडर थे वो मिडिल ऑर्डर पर बल्लेबाजी करने आते थे युवराज सिंह का जन्म 12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ में हुआ था वैसे तो युवराज सिंह ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। लेकिन लोगों के दिलों में उनकी जगह हमेशा रहेगी। उन्होंने कही कारनामे किये है जिसके लिए उनका नाम सुनहरे अक्षरों में हमेशा के लिए कैद हो गया हैं आइये जानते है युवराज सिंह के बारे में जानकारी और रोचक तथ्य

युवराज सिंह ने अपने वनडे करियर की शुरुआत केन्या के खिलाफ 2000 में करी थी

युवराज सिंह ने टेस्ट करियर का पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहाली में 2003 में खेला था

युवराज सिंह को बचपन में क्रिकेट पसंद नहीं था वो टेनिस और फुटबॉल खेलते थे साथ ही स्केटिंग भी किया करते थे। युवी ने स्केटिंग की अंडर-14 कैटिगरी में गोल्ड मेडल जीता हुआ है।

युवराज सिंह को सिक्सर किंग के नाम से भी जाना जाता है

युवराज सिंह ने पंजाबी फिल्म में बाल कलाकार के रूप में काम किया है

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह भी भारत के पूर्व तेज गेंदबाज रह चुके हैं

युवराज सिंह 12 नंबर को अपना लकी नंबर मानते थे और हमेशा 12 नंबर की जर्सी ही पहना करते थे।

2006 में माइक्रोसोफ्ट ने युवराज सिंह को एक्सबॉक्स 360 वीडियो गेम का ब्रांड एम्बेसडर बनाया था।

2007 टी- ट्वंटी वर्ल्ड कप में  युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगाए थे।

तेज गेंदबाज को लगातार 6 छक्के मरने वाले युवराज सिंह दुनिया के अकेले बल्लेबाज हैं।

वर्ल्ड कप 2011 जीत का सबसे बड़े हीरो युवराज सिंह  थे उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 362 रन और 15 विकेट लिए थे इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द टूर्नमेंट चुना गया था।

सन 2013 में युवराज ने अपनी ऑटोबायोग्राफी दा टेस्ट ऑफ़ माय लाइफ लिखी थी जिसमें क्रिकेट से लेकर कैंसर तक का सफर के बारे में लिखा

जब युवराज सिंह छोटे ही थे तभी उनके माता पिता का तलाक हो गया था वो अपने माँ के साथ ही रहते थे

1999 के अंडर-19 में युवराज सिंह ने पंजाब की तरफ से खेलते हुए 404 गेंद पर 358 रन की पारी खेली थी।

Read More = Facts About Kapil Dev in Hindi

एक तरफ जहाँ युवराज सिंह की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग इै वही वो खुद सचिन तेंडुलकर के फैन हैं। वो कही बार सचिन के पैर छूते देखे गए हैं।

युवराज सिंह ने कैंसर के मरीजों की मदद के लिए YouWeCan नाम की संस्था बनाई है।

2016 में युवराज सिंह ने हेजल कीच के साथ शादी की।

युवराज सिंह पहले आल राउंडर है जिसने सिंगल वर्ल्डकप में 300 से ज्यादा रन और 15 से ज्यादा विकेट्स लिए है।

2012 में भारत के राष्ट्रपति के द्वारा भारत का दूसरा सबसे बड़ा खेल रत्न अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया

2014 में युवराज सिंह को पदम्श्री अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।

2015 में युवराज को दिल्ली डेरडेविल्स ने 16 करोड़ में ख़रीदा जो सबसे महंगा खिलाडी था।

दोस्तों अगर आपको युवराज सिंह के बारे में ये जानकारी अच्छी लगी आप आप निचे लिखे जरूर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *