Menu

कनाडा में घूमने लायक जगह Tourist Places Canada in Hindi

कनाडा बहुत बड़ा और खूबसूरत देश है यह अपनी महमान नवाजी, आतिथ्य और आकर्षित पर्यटन स्थलों की वजह से  पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता हैं इसको रंग- बिरंगा देश भी कहते है कनाडा हमेशा अपनी साफ़-सफाई और सुंदरता के लिए जाना जाता हैं। कनाडा में  ब्रिटिश और फ्रांसीसी संस्कृति का समावेश देखा जाता है कनाडा में 75% आबादी ईसाईयों की है यहाँ पर सभी धर्म के लोग रहते है कनाडा अपने पारंपरिक त्योहारों के लिए बहुत प्रसिद्ध हैं तो आइये जानते हैं कनाडा में घूमने लायक जगहे के बारे में tourist places Canada in hindi

नियाग्रा फॉल्स

नियाग्रा फॉल्स कनाडा के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है यहां ऊंची पहाड़ियों से गिरता पानी इस जगह की खूबसूरती को चार चांद लगा देता है। इसको हनीमून कैपिटल ऑफ दि वर्ल्ड के नाम से भी जाना जाता है यहाँ पर रेस्टोरेंट्स में खाना खाने का मजा ही कुछ और है।

क्यूबेक शहर

क्यूबेक शहर कनाडा के सबसे पुराने शहरों में से एक है। यहां फ्रांसीसी विरासत को महसूस किया जा सकता है। जो अधिकतर बिल्डिंग्स फ्रांस के इंटीरियर के हिसाब से बनी हुई हैं। इसकी वास्तुकला पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है।

प्रिंस एडवर्ड आइलैंड

प्रिंस एडवर्ड आइलैंड कनाडा का खूबसूरत जगह है यह अपने रेतीले समुद्र तटों और लाल चट्टानों के लिए काफी प्रसिद है शाम के समय यहाँ पर नहाने का एक अलग ही एहसास होता है

नेशनल पार्क ऑफ कनाडा

कनाडा का नेशनल पार्क अपनी खूबसूरत पहाड़ियों के लिए काफी फेमस है। इसे धरती पे स्वर्ग से कम नहीं कहा जाता है। यूनेस्को ने इस जगह को वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित किया हुआ है।

केप ब्रेटन

यह उत्तरी अमेरिका के तट पर स्थित एक द्वीप है। जो अपने सुंदर रास्तों के लिए दूर-दूर तक मशहूर है। यहाँ स्वादिष्ट क्रेपस डिश भी मिलता है।

अब्राहम लेक

यह कनाडा का काफी अच्छा पर्यटन स्थल है यहाँ पर सर्दियों में टेम्परेचर माइनस 30 फेरनहाइट चला जाता है जिससे लेक में पानी के बुलबुले उठते हैं और तुरंत जम जाते हैं। जो बहुत ही सुन्दर दृश्या है।

वेस्टर्न ब्रूक पोण्ड

यह 10 मील लंबा न्यूफाउंडलैण्ड के नेशनल पार्क में स्थित है। इसे नेचुरल मास्टरपीस भी कहा जाता है। यहाँ पर आपको वाटरफॉल्स, पुरानी चट्टानें, ऊंचे माउंटेन देखने को मिलेंगे जोकि किसी एडवेंचर्स से कम नहीं है।

पेग्गी कोव

यह कनाडा का छोटा सा गांव है जो अपनी स्टनिंग सीनरी, फ्रेश सीफूड के लिए फेमस हैं। ये जगह लाइट हाउस की वजह से काफी फेमस है।

विक्टोरिया

विक्टोरिया कनाडा के खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं जो अपनी सुगन्धित जलवायु, प्राकृतिक सुंदरता और इतिहास के लिए जाना जाता है। यहाँ पर आपको ऐतिहासिक विरासत, संग्रहालय, प्रकृति ट्रेल्स और पार्क देखने को मिलगा।

नहानी नेशनल पार्क

यह पार्क 4700 स्कैवयर किलोमीटर में फैला है। यहां आपको बड़े बड़े वाटरफॉल्स और गुफाएं देखने को मिलेगी।

ये भी पढ़ें – हिमाचल प्रदेश में घूमने लायक जगह

कैपिलानो सस्पेंशन ब्रिज

यह ब्रिज 1889 में बनाया गया था इसे कैपिलानो नदी के ऊपर बनाया गया है। इसकी लंबाई 137 मीटर है। यह कही टीवी शो और फिल्मों में दिखाया जाता है।

लूसी लेक

यह बेहद खूबसूतर लेक है इसका पानी नीले रंग का है। यह बैनफ नेशनल पार्क में स्थित है जो 2.5 किलोमीटर लंबी और 90 मीटर गहरी है। सर्दियों में यहाँ स्कैटिंग होती है।

दोस्तों में आशा करता हूँ कि अब आप जान गए होंगे की कनाडा के टूरिस्ट प्लेसेस कौन से है अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो हमारे हौसला बढ़ाने के लिए निचे लाइक जरूर करे ताकि हम आपके लिए दूसरी पोस्ट लिखे

One Response
  1. Rahul February 27, 2020 / Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *