Youtube Se Video Download Kaise Kare
नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट बहुत महत्वपूर्ण है क्यूंकि हर कोई इस डिजिटल ज़माने में वीडियो बना के यूट्यूब पर पोस्ट करता है तो आज हर तरह की वीडियो यूट्यूब पर मिल जाती है अगर वीडियो को डाउनलोड करने का आपका मन हुआ तो हम आपको ये बताते है कि Youtube Se Video Download Kaise Kare ये काम बहुत ही आसान होता है बस आपको हमारे द्वारा सिखाये रास्ते पर चलना है और ये स्टेप करना है।
Google के बाद दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन YouTube ही है YouTube पर आप अपने अनुसार कोई भी Video देख सकते हैं और कही बार वीडियो को डाउनलोड करने की इच्छा होती है पर यूट्यूब से सीधे कोई भी वीडियो डाउनलोड नहीं होती है इसके लिए कुछ ट्रिक्स करना पड़ता है।
Youtube se Video download karne ka Tarika
Step 1 – सबसे पहले आपको browser open करना होगा फिर उसमे यूट्यूब ओपन करना होगा। उसके बाद आपको जो वीडियो डाउनलोड उसे सर्च करे।
Step 2 – Video के लिंक या Adress में ss लगाए इससे आपका वीडियो डाउनलोड होने के लिए तैयार होता है।
साधारण शब्दों में – Video के Adress में जो www लिखा होता है उसके बाद आपको ss लगाना है।
और अगर आप ये चीजे फ़ोन पर कर रहे है तो वहा पर आपको m को हटाना होता है
Step 3 – ये सब करने के बाद आपको वीडियो सेफ करने का ऑप्शन मांगता है आपको जिस भी फॉर्मेट में रखना हो आप वही चुने।
Website से video download करने के तरीके
दोस्तों इसके अलावा कही ऐसी वेबसाइट है जिनके सहायता से आप आसानी से वीडियो डाउनलोड कर सकते हो। बस आपको वीडियो डाउनलोड करना है उसका एड्रेस कॉपी कर के रखना है उसके बाद आपको ये साइट ओपन करना है
https://en.savefrom.net/1-how-to-download-youtube-video
Step 1 – अपने browser में google ओपन करके ये वेबसाइट ओपन करना है
Step 2 – अब website के अंदर आपको एक box दिख रहा होगा, आपको youtube की जिस video को download करना है उसका लिंक या अड्रेस यहाँ डाल दे।
Step 3 – आपको अपनी video जिस quality में download करना है उसके आगे के download button को click करे।
दूसरी वेबसाइट Y2mate.com है इसमें भी आपको वही कार्य करना होगा जो हमने आपको ऊपर बताया है।
Mobile से video download करने का तरीका
दोस्तों अब आपको mobile से youtube के video डाउनलोड करने के तरीके बता रहा हु यहाँ पर आपको website open करने की जरूरत नहीं होती है यहाँ पर एप्लीकेशन के मदत directy video डाउनलोड हो जाते है।
Step 1 – आपको Vidmate नामक यह App, download और इनस्टॉल करना होगा।
Step 2 – App को ओपन करके आपको youtube का जो video डाउनलोड करना है उसको ओपन करे।
Step 3 – आपको निचे डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा उसपर click करते ही vidmate app open हो जाएगा और यहा आपको mp3 aur video दोनों option मिलेंगे आपको video जिस format और जिस quality में चाहिए उसपर click करे और download button पर click कर दे।
दोस्तों अब तो आप समझ गये होंगे कि यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करते है।
Share karne ke liye dhniyabad
You are doing very good work, you always help people, we salute you.
Raghuveer Bisht
Thanks bhai Ji ..for searing me. it’s really new information .
Aap ne bahut achi jankari di h dhniyabad
Tnxs sir. Its useful ..
Very good information, thank you very much.
Thank you very much for giving good information.
Bhut hi acchi post
sir aapne bahut hi achchi jankari di hai