Menu

इजराइल के बारे में जानकारी Interesting Facts About Israel in Hindi

Interesting Facts about Israel in Hindi :- इजराइल का जन्म 1948 मे फिलिस्तीन से अलग होकर हुआ था और आज इजराइल सैन्य ताकत व तकनीक के मामले में दुनिया भर में अव्वल है। इजराइल चारो और से दुश्मनो से घिरा हुआ देश है यहाँ के हर नागरिक मे देश भक्ति रहती है

कहा जाता है कि पैगम्बर इब्राहिम अलैहिस्लाम के एक बेटे का नाम इस्राइल था जो की इस जगह पर आकर आबाद हुए थे याकूब ने यहूदियों की 12 जातियों को मिलाकर एक किया। इन सब जातियों का यह सम्मिलित राष्ट्र इजराइल कहलाने लगा। आइये जानते है इजराइल के बारे में रोचक बातें

ये भी पढ़े = दुनिया की 10 सबसे महंगी करेंसी

इजराइल के बारे में जानकारी :- इजराइल बहुत ही छोटा देश है यहाँ तक की तीन इज़राइल मिलाकर हमारे यहाँ के एक राज्य के बराबर भी नहीं होगा| इज़राइल धार्मिक रूप से इतना कट्टर है कि वहां रविवार को नाक साफ करना माना है तो आइये जानते है इजराइल देश की बिशेस्ता-

इज़राइल दुनिया के उन देशों में शामिल है जिसके पास खुद का सेटेलाइट सिस्टम है इज़राइल अपनी टेक्नोलॉजी किसी देश के साथ साझा नही करता। इज़राइल दुनिया का एकमात्र देश है जो एंटी बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम से पूरी तरह लैस है।

दुनिया के किसी भी कोने मे रहने वाले यहूदी धर्म के लोगो को इजराइल अपना नागरिग मानता है यहूदी होने के लिए माँ और पिता दोनों का यहूदी होना अनिवार्य है।

इजराइल में सभी औरतों के लिए आर्मी ट्रेनिंग अनिवार्य होती है वो सोचते है कि औरतें सिर्फ बच्चे पैदा करने के लिए नहीं होती बल्कि एक योद्धा, एक बिजनेसमैन, एक कामयाब और जहीन इंसान पैदा करना होता है।

Israel के पहले से ही 7 मुस्लिम देश दुश्मन है और वो Israel को खत्म के उद्देश्य से सातो ने एक साथ इजराइल पर हमला किया था फिर भी इस लड़ाई में इजराइल ही जीता था।

दुनिया भर में सिगरेट के सभी बड़े ब्राण्ड भले ही इज़राइली कम्पनियो के हों लेकिन आप किसी गर्भवती महिला के घर के आसपास भी सिगरेट नहीं पी सकते। उनका मानना है कि सिगरेट होने वाले बच्चे के डीएनए और जीन्स को खराब कर सकती है।

इजरायल में शनिवार को काम करना प्रतिबंधित है। और यहाँ पर अंडरवेट मॉडल पर भी प्रतिबंध है। साइबर स्पेस में, IDF को शीर्ष एजेंसी के रूप में सम्मानित किया जाता है।

इजराइल भी ब्रिटेन और न्यूजीलैंड की तरह एक ऐसा देश है जहा भारत की तरह लिखित सविधान नहीं है परम्परा और सुविधा के हिसाब से नए नियम बदलते रहते है।

इजराइल खुफ़िआ एजेंसी का नाम MUSAD है जो अपने मिशनों के कारण विश्वविख्यात है

इजराइल का राष्ट्र पक्षी का नाम हुपो है।

इजराइल का राष्ट्रीय फूल का नाम Cyclamen persicum है।

इजराइल में 44% से अधिक महिलाएं वकील है।

इजरायल मे लगभग 93 प्रतिशत घरों पर पानी गर्म करने के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग किया जाता है, जो दुनिया में सबसे अधिक प्रतिशत है।

इजराइल ऐसा देश है जहां पर महिलाओ और पुरुषो को बराबर की आजादी दी जाती है

पूरी दुनिया में सबसे कम बारिश इजराइल में ही होती है इसके बावजूद भी Israel में कृषि उत्पादन में पिछले 25 सालो में 7 गुना बढोती हुई है।

इजराइल अपने नोटों में ब्रेल लिपि का प्रयोग करता है जिसकी वजह से अंधे लोग भी नोट को आसानी से पहचान लेते है

इजराइल अपनी जरुरत का 96% खाद्य पदार्थ खुद ही उत्पन्न करता है।

दुनिया का सबसे पहला एंटी वायरस इजराइल ने सन 1979 में बनाया था

सेल फोन को इज़राइल में विकसित किया गया था। यहाँ पर ध्वनि मेल तकनीक विकसित की गई। 1979 में कंप्यूटरों के लिए पहला एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर इज़राइल ने ही बनाया था।

यहाँ की गायें दुनिया के किसी भी देश की तुलना में प्रति गाय अधिक दूध का उत्पादन करती हैं वायु सेना के मामले में यह विश्व का चौथा बड़ा देश है। इजराइल ऐसा देश है जो अपने दुश्मनो को उनके घर पर ही जाकर मरता है।

One Response
  1. Rakha December 9, 2019 / Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *