दुनिया की 10 सबसे महंगी करेंसी Duniya ki Sabse Mehngi Currency
Duniya ki Sabse Mehngi Currency :- दोस्तों आज की पोस्ट में आपको दुनिया की सबसे महंगी करेंसी के बारे में बता रहे है दुनिया में कई ऐसे देश है जहां की मुद्रा डॉलर के मुकाबले काफी अधिक है परन्तु डॉलर ऐसी करेंसी है जो पुरे दुनिया में चलती है इस तरह की जानकारी आपको इंटरनेट पर बहुत ही कम मिलेगी। इस पोस्ट के मध्यम से आपको पता चल जायेगा।
जैसा कि हम सभी जानते है कि हर देश की अलग अलग करेंसी होती है जिसके जरिये ब्यपार होता है तो जानते है देश और उसकी करेंसी के बारे में-
कुवैती दीनार:- जो सबसे पहले नंबर पर आती है उस करेंसी का नाम कुवैती दीनार है ये कुवैत देश की मुद्रा है बर्तमान मे एक कुवैत दीनार की कीमत 235 भारतीय रुपये है। कुवैत दुनिया का एक अमीर देश है। जहां की आय का मुख्य स्त्रोत प्राकृतिक गैस और कच्चा तेल है।
ये भी पढ़े = दुनिया के 10 सबसे सस्ते देश
बहरीन दीनार:- दूसरे नंबर जो करेंसी आती है उसका नाम बहरीन दीनार है जो बहरीन देश की मुद्रा है अभी इसकी कीमत 190 भारतीय रुपये है बहरीन दुनिया का 13वां सबसे अमीर देश है इसकी आय का मुख्य स्त्रोत पेट्रोलियम है।
ओमनी रियाल:- तीसरे नंबर की सबसे महंगी करेंसी मे जिसका नाम आता है वो ओमनी रियाल के नाम से जानी जाती है ये ओमान देश की मुद्रा है अभी इसकी कीमत 186 भारतीय रुपये के बराबर है।
जॉर्डेनियन दीनार:- चौथे नंबर की सबसे महंगी करेंसी मे जिसका नाम आता है वो जॉर्डन दीनार के नाम से जानी जाती है ये जॉर्डन देश की मुद्रा है अभी इसकी कीमत 100 भारतीय रुपये के बराबर है।
ब्रिटेन पाउंड:- दुनिया की सबसे महंगी करेंसी मे 5वे नंबर पर जिसका नाम आता है वो है ब्रिटेन पौण्ड, अभी इसकी कीमत 92 भारतीय रुपये के बराबर है।
केमन डॉलर:- यह करेंसी करीमन आइलैंड की मुद्रा है अभी इसकी कीमत 86 रुपये के बराबर है।
यूरोपियन यूरो:- यूरोपियन यूरो पुरे यूरोपीय देशों की मुद्रा है अभी इसकी कीमत 80 भारतीय रुपये के बराबर है।
स्विस फ्रांक:- ये Switzerland की मुद्रा का नाम है जो सबसे महंगे लिस्ट मे आती है करंट मे इसकी मार्किट रेट 73 भारतीय रुपये के बराबर है।
यूएस डॉलर:- जो करेंसी पूरे देशों में चलती है उसका नाम यूएस डॉलर है और ये महंगी करेंसीयो के लिस्ट मे 8वे नं पर आती है इसकी कीमत 70 भारतीय रुपये के बराबर है।
कैनेडियन डॉलर:- लास्ट मे जो करेंसी आती है उसका नाम कैनेडियन डॉलर है ये कनाडा देश की करेंसी है अभी इसकी कीमत 54 रुपये के बराबर है।
इसके बाद जो करेंसी आती है तो इस प्रकार से है सिंगापूर डॉलर, ऑस्ट्रेलिया डॉलर, न्यूज़ीलैण्ड डॉलर आदि।
दोस्तों अब आप समझ ही गए होंगे कि सबसे महंगी मुद्रा किस देश की है और वो किस नम्बर पर आती है अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया है तो निचे लाइक जरूर करे।
Aap ne bahut achi jankari di h good job
Thanks for update