Menu

12वीं के बाद बेस्ट कोर्स Courses After 12th in Hindi

12 ke Baad Course :- यदि अपने 12वीं कर ली है और आगे कुछ कोर्स करने की सोच रहे है तो आपकी ये टेंशन हम कम करने जा रहे हैं। हम आपको ऐसे कोर्स बता रहे है जिसमे समय और धन कम लगता है और नौकरी भी हाथों हाथ मिल जाती है। आप 12वीं पास कर अपना करियर बना सकते हैं।

डिज़ाइनिंग का कोर्स

अगर आप क्रिएटिव दिमाग के है तो ये कोर्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप इनमे से किसी भी कोर्स कर के अपना कर्रिएर बना सकते है जैसे फैशन डिज़ाइनिंग, इंटीरियर डिज़ाइनिंग, वेब डिज़ाइनिंग, ग्राफिक्स डिज़ाइनिंग।

इसे भी पढ़ें: SEO क्या है


ब्यूटी पार्लर का कोर्स

आज की तारीख मे ब्यूटी पार्लर की जरूरत छोटे से छोटे और बड़े से बड़े शहर मे रहती है ऐसे मैं आप ये कोर्स करके या तो अपना काम शुरू कर सकते है या फिर नौकरी दोनों ओप्शन मे अच्छे कमाई होती है

 होटल मैनेजमेंट  का कोर्स

अगर आपकी रूचि खाने बनाने मे है तो आपके लिए होटल मैनेजमेंट का कोर्स बेस्ट है जोकि आप 12वीं करने के बाद कर सकते है

टूरिस्ट मैनेजमेंट का कोर्स

अगर आपकी रूचि इतिहास मे है तो आप टूरिस्ट मैनेजमेंट का कोर्स कर के टूरिस्ट गाइड मे अपना करियर शुरू कर सकते है|

मेडिकल का कोर्स

अगर आप मेडिकल फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो 12वीं के बाद किसी प्रतिष्ठित संस्थान से बीएससी कर सकते हैं।

डिफेंस सर्विसेज़ का कोर्स

अगर आप देश के लिए कुछ करना चाहते हैं तो एनडीए का कोर्स कर सकते है

फोटोग्राफर का कोर्स

अगर आपको फोटो खींचने का शोख है तो आप बारवी के बाद फोटोग्राफर कोर्स कर के अपना लाइफ सैट कर सकते है|

लॉ कोर्सेज

12वीं करने के बाद आप ये कोर्स कर सकते है ये ३ साल का होता है इसको करने के बाद आपको बैचलर की डिग्री मिल जायेगी।

One Response
  1. priya saxena November 12, 2019 / Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *