सिप (SIP) क्या है और क्यों जरुरी है
SIP kya hai :- दोस्तों क्या आप जानते है SIP क्या होता है What is SIP और कैसे काम करता है बहुत से लोगों से या विज्ञापन के माद्यम से Mutual Fund के बारे में सुना होगा। यह बचत करने के सारे तरीको में सबसे अच्छा है।
बजत करना बहुत ही अच्छी बात है और हर इंसान अपने आवश्कता की पूर्ति के लिए निवेश करता रहता है। पिछले कुछ सालों में म्यूचुअल फंड में सिप के जरिये निवेश तेजी से बढ़ा है। इसके जरिये आपकी छोटी-सी बचत भी एक बड़ी पूंजी में तब्दील हो सकती है बशर्ते आपको लम्बे समय तक निवेश करना होता है।
आजकल म्यूचुअल फंड निवेशकों की पहली पसंद बन चुका है। यही वजह है कि सर्च इंजन गूगल व अन्य मंचों पर एसआईपी को सबसे अधिक सर्च किया जा रहा है।
सिप (SIP) क्या है
सिप (SIP) को सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान बोलते है आपको बस हर महीने एक निश्चित रकम को Mutual Fund स्कीम में डालना होता है इस में आप अपने पसंद का Mutual Fund चून सकते है यह आमतौर पर इक्विटी म्यूचुअल फंड में शुरू किया जाता है।
दूसरे शब्दो में – एसआईपी (SIP) एक निवेश योजना हैं जहां पर निवेशक नियमित समय पर म्यूचुअल फंड में एक समान भुगतान करता हैं। यह योजना मनी-कोस्ट एव्रेज के सिद्धांत पर चलती हैं।
SIP कम नुकसान के साथ निवेश करने का एक बहुत ही बढ़िया तरीका है. जिसमें आप हर महीने एक निश्चित रकम निवेश करके एक बड़े लक्ष्य के लिए बचत कर सकते है उसके बाद उस छोटी निवेश की हुयी राशि से आप लंबे समय में एक मोटी रकम प्राप्त कर सकते हैं।
सिप (SIP) क्यों जरुरी है
अपने कई बार सुना होगा कि बूंद बूंद से घड़ा भरता है यह बात शत-प्रतिशत सही है निवेश के मामले में भी यही बात लागू होता है। यह बिलकुल भी जरूरी नहीं है कि बड़ी राशि् कमाने के लिए हमें हमेशा बड़ा निवेश ही करना पड़े। आप अपने सामर्थ्य के हिसाब से निवेश कर सकते है।
हर निवेश में अनुशासन का बहुत महत्व है Mutual Fund का SIP इसी अनुशासन को कायम रखता है सिप (SIP) नियमित रूप से अपना निवेश जारी रखता है चाहे शेयर बाजार में तेजी हो या मंदी.
अगर आप हर महीने एक निश्चित रकम म्यूचुअल फंड में डालते हो तो SIP आपकी सहायता करता है यह आपको शेयर बाजार की तेजी या मंदी वाली परेशानियों से बचाता है और आपका छोटा सा निवेश भी लंबी अवधि में बड़ा कोष बन जाता है वो भी बिना किसी जोखिम के, SIP का यही काम होता है।
म्यूचुअल फंड का पैसा SIP के माध्य्म से शेयर बाजार में लगता है यह उन लोगो के लिए जरुरी है जिन्हे शेयर बाजार में ज्यादा जानकारी नहीं है या बाजार के काम करने के तरीके से अनभिज्ञ है SIP में निर्धारित समय अंतराल पर निर्धारित राशि का निवेश किया जाता है।
सिप शुरू करने के लिए कितने पैसे चाहिए
सिप को हर आय के लोगो के हिसाब से बनाया गया है इस को आप 500 से एक लाख रूपये महीने से शुरू कर सकते हो बस आपको एक निश्चित राशि को निश्चित तारीख पर देना पड़ता है।
सिप लेने के लिए जरूरी कागज
सिप लेने के लिए आपको एक तो अपने बैंक अकाउंट का साइन किया हुआ चेक देना पड़ता है और दूसरा आपको अपना ID कार्ड और एक स्कूल का प्रमाण पत्र देना पड़ता है।
सिप SIP के फायदे
छोटा निवेश – इसमें सबसे अच्छी बात ये है कि आप अपनी दिनचर्या और खर्चों के हिसाब से निवेश कर सकते है और छोटी राशि को आप निरंतर रूप से लंबे समय तक निवेश करके एक बड़ी रकम प्राप्त कर सकते है
निवेश करने में आसानी – SIP में निवेश करना बहुत ही आसान है इसके लिए बस एक बार प्लान चुन लेने के बाद निश्चित तारीख को म्युचुअल फंड आपके खाते से राशि निकालकर आपके चुने हुए प्लान में जमा कर देता है।
आपका बैंक अकाउंट आपके SIP स्कीम वाले अकाउंट से लिंक होता है. जैसे आपका प्लान है हर महीने आपके बैंक अकाउंट से पैसे काटते रहिंगे।
रिस्क में कमी – SIP का सबसे बड़ा और मुख्य फायदा यह है की इसमें जोखिम काफी कम है यह सारा पैसे एक जगह नहीं लगता है बल्कि उस पैसे को कही जगहों पर लगता है जिससे यह हमें शेयर बाजार के नुकसानों से बचाता है।
टैक्स में छूट – जब आप SIP में निवेश करते हैं तो आपको राशि के निवेश करने या राशि निकालने पर किसी प्रकार का टैक्स नहीं लगता है।
व्यवस्थित निवेश – SIP में निवेश करने से आपके अकाउंट से निवेश राशि को नियमित रूप से निकाल लिया जाता है इससे आपकी निवेश करने की प्रक्रिया में अनुशासन और व्यवस्था बनी रहती है जोकि आपको बचत करने की आदत डलवाता है।
पैसे निकालने की सुविधा – आप अपनी जरूरत के अनुसार SIP में निवेश को जारी रखने या बंद करने का निर्णय ले सकते हैं. इससे निवेशक को न केवल अच्छे Return प्राप्त होते है बल्कि इसके साथ साथ अपनी सुविधा के अनुसार advanced लिक्विडिटी भी प्राप्त होती है।
दोस्तों आप तो अपने सिख ही लिया होगा कि SIP Ka Matlab Kya Hota Hai और कैसे हर किसी के लिए फायदेमद है।
आप ने बहुत अच्छी तरीके से समझा है