Menu

रोशन रतूड़ी का जीवन परिचय | Roshan Raturi Biography

Roshan Raturi Biography in Hindi :- दोस्तों आप हम आपको उस महान व्यक्ति के बारे में बता रहे है जो खाड़ी देशों फसें लोगो को भारत भेजने का काम करता है जैसे ही वहां फंसे हुए लोगों के बारे में जानकारी मिलती है तो रोशन रतूड़ी हर किसी को कहता है ’हिम्मत कभी मत हारो, अपना हौसला बुलंद रखो।

रोशन रतूड़ी हमेशा उन लोगो की मदद करते है जो एजेंट के झांसे में आकर विदेशों में फंस जाते हैं या जिनका पासपोर्ट जब्त हो जाता है इस कार्य के लिये उन्हें कही नामो से जाना है जैसे देवदूत, समाज सेवी, सेवक, उत्तराखंड का लाल आदि। रोशन रतूड़ी हर व्यक्ति की मदद उसकी जाति, धर्म व देश देख कर नहीं करता है बल्कि वो हर समाज के लोगो की मदद करते है।

कही बार लोगो ने कहा कि रोशन भाई कही राजनीति में तो नहीं आना चाहते हैं कही ये उनका स्वार्थ तो नहीं। लेकिन इस तरह की आवाज़ उठते ही उन्होंने साफ़ कर दिया कि वह कभी भी राजनीति में नहीं आयेंगे। उत्तराखंड का युवा तो चाहता है कि रोशन भाई राजनीति में आये तो पूरा उत्तराखंड का युवा उनके साथ खड़ा है। आईये जानते है रोशन रतूड़ी के जीवन के बारे में-

जन्म

रोशन रतूड़ी का जन्म टिहरी गढ़वाल के हिंडोलाखाल के एक गांव में हुआ है रोशन रतूड़ी के माता पिता का देहांत हो चूका है उनका एक भाई है जो देहरादून में रहता है।

कारोबार

रोशन रतूड़ी दुबई में रहते हैं और वहां एक क्लीनिंग सर्विस कंपनी चलाते हैं। इसके साथ ही वो रेस्तरां बिजनेस से भी जुड़े हैं।

फीस

रोशन रतूड़ी ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं लोगों की मदद निस्वार्थ भाव से करता हूं. इसलिए मैं किसी से भी किसी तरह की फीस नहीं लेता हूँ। रतूड़ी जी कहते है कि कई बार ऐसी नौबत भी आई है, जब मैंने अपनी जेब से पैसे खर्च किये, लेकिन मुझे ऐसा करने में खुशी होती है क्योंकि इससे हर जरूरतमंद की मदद हो जाती है।

संपर्क करने का तरीका

रोशन रतूड़ी ने अपना फेसबुक पेज बनाया हुआ है जो लोग दुबई या खाड़ी देशों फंसे हुये होते है वो इस पेज के माध्य्म से रतूड़ी जी से संपर्क कर सकता है इसके अलावा आप फोन से भी संपर्क कर सकते है।

अब तक कितने लोगों की मदद

अब तक रोशन रतूड़ी 500 से भी अधिक लोगों को खाड़ी देशों से भारत भेज चुके है वो अपना काम निःस्वार्थ भाव से करते है।

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा रोशन रतूड़ी का जीवन परिचय अच्छा लगा तो निचे लाइक जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *