Menu

अक्षय कुमार का जीवन परिचय Akshay Kumar Biography in Hindi

Akshay Kumar Biography in Hindi :- दोस्तों आज हम बात कर रहे है उस दिलेर इंसान की जो हर समय दूसरो की मदद के लिए खड़ा होता है खास कर तब जब कोई आर्मी का सिपाई शाहिद होता है अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में एक्शन, कॉमेडी और रोमांस हर तरह की फिल्मों में काम किया है और अपने दमदार अभिनय से दर्शकों दिलो को हमेशा जीता है अक्षय कुमार बॉलीवुड के ऐसे सितारें हैं जो अपनी मेहनत से इस मुकाम तक पहुंचे हैं। अक्षय कुमार सैनिकों के प्रति बहुत सहानुभूति रखते है। और मदद के लिये हमेशा आगे आकर हेल्प करते है उन्होंने भारत के वीर नाम से ट्रस्ट और वेबसाइट बना रखी है। जोकि इनकम टैक्स फ्री है

अक्षय कुमार का जन्म

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार का जन्म 9 सितम्बर 1967 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था उनका असली नाम राजीव हरि ओम भाटिया है। अक्षय के पिता का नाम हरि ओम भाटिया था जो एक सैन्य अधिकारी थे बाद में वो आर्मी छोड़कर यूनिसेफ में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हो गए थे। उनकी माता का नाम अरुणा भाटिया था वो एक घरेलू महिला थी।  उनकी बहन का नाम अलका भाटिया है अक्षय को अपनी मां से काफी लगाव है, यही नहीं वे अपना हर बर्थडे अपनी मां के साथ सेलिब्रेट करते हैं।

अक्षय कुमार की शिक्षा

अक्षय कुमार ने अपनी शुरुआती शिक्षा दार्जलिंग के डॉन बॉस्को हाई स्कूल से की थी। इसके बाद वो आगे की पढ़ाई के लिए मुंबई आये और गुरु नानक खालसा कॉलेज में एडमिशन लिया। वही से मार्शल आर्ट्स की तरफ अक्षय कुमार की रूचि बढ़ती गयी वो स्कूल के दिनों से ही कही प्रतियोगिता में भी शामिल होते गये।

अक्षय का पढ़ाई पर ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी इसलिए उन्होंने अपनी आगे की पढाई छोड़ दी थी इसके बाद अक्षय कुमार ने थाईलैंड के बैंकॉक में रहकर मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग भी ली थी और खाली समय में शेफ तथा वेटर की नौकरी की।

अक्षय कुमार का करियर

अक्षय कुमार ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1991 में फिल्म सौगंध से की थी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। अक्षय को अपने शुरुआती दौर में कुछ ज्यादा सफलता नहीं मिली थी उन्हें फिल्म खिलाड़ी के बाद वो एक स्टार एक्टर बन गए थे ।

अक्षय अक्षय ने बिना किसी गॉडफादर या रिश्तेदार के अपनी जगह बॉलीवुड में बनाई है। अब तक उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 140 से भी ऊपर फिल्मे बना ली है। अक्षय कुमार, खिलाड़ी नाम के टाइटल की करीब 8 फिल्मे बना चुके है इसके अलावा अक्षय कुमार ने रोमांटिक, एक्शन और कॉमेडी फिल्मों में भी काम किया है।

अक्षय कुमार का परिवार

अक्षय कुमार ने 2001 में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी एवं बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना के साथ शादी की थी उनके दो बच्चे है जिनका नाम नाम आरव और नितारा हैं।

अक्षय कुमार को मिले पुरस्कार

2018 में फिल्म जॉली एलएल बी के लिए अक्षय को बेस्ट एक्टर के तौर पर जी सिनेमाँ अवॉर्ड दिया गया।

2017 में अक्षय कुमार को रुस्तम मूवी में शानदार एक्टिंग के लिए नेशनल अवार्ड मिल चुका है।

2013 में अक्षय को फिल्म राउडी राठौर के लिए बेस्ट एक्टर के तौर पर दादा साहेब फालके अकादमी अवॉर्ड दिया गया।

2009 में अक्षय कुमार को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

2009 फिल्म सिंग इज किंग के लिए अक्षय को बेस्ट एक्टर के तौर पर एशियाई फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया।

2006  में अक्षय अक्षय को गरम मसाला फिल्म में सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार दिया गया।

2005 में एक और फिल्म मुझसे शादी करोगी के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन के लिए आईफा पुरस्कार दिया गया।

अक्षय कुमार के बारे में रोचक तथ्य

अक्षय कुमार को ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट मिली हैं।

अक्षय कुमार की पहेली फिल्म दीदार थी

1994 में अक्षय कुमार की 11 फिल्में रिलीज हुई थीं।

अक्षय अक्षय को तेज से काम करना पसंद हैं।

अक्षय अक्षय को भारत का ब्रूस ली भी कहा जाता है।

अक्षय अक्षय को खिलाड़ी भी कहा जाता है।

अक्षय कुमार इंटरव्यू सिर्फ सुबह में देना पसंद करते हैं।

अक्षय कुमार अपनी फिटनेस के लिए 10 बजे तक सो जाते हैं और सुबह 4:30 बजे उठ जाते हैं

अक्षय कुमार खुद को फिट रखने के लिए बॉक्सिंग और मार्शल आर्ट्स करते है।

अक्षय कुमार को फिल्मों में मेकओवर करना पसंद नहीं है।

अक्षय कुमार कही सालो से सबसे ज्यादा Income Tax देने वालो में से एक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *