Menu

SEO क्या है समझे और फ्री में सीखें | What is SEO in Hindi

SEO एक तारीख है जिसका उपयोग कर के हम अपने website की Organic ranking increase कर सकते हैं SEO का पूरा मतलब Search engine optimization है और इसका उपयोग किसी भी ब्लॉग, वेबसाइट की ranking और ट्रैफिक increase करने के लिये किया जाता है।

या दूसरे शब्दो मे SEO ऐसा तकनीक है, जिसका प्रयोग से हम अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन के 1st पेज पर ला सकते है।

SERP क्या होता है | What is SERP

SERP का full form search engine results pages है जब भी कोई यूजर कुछ कीवर्ड या सवाल सर्च बॉक्स में enter करके submit करता है तो सर्च इंजन आपको कीवर्ड से रिलेटेड वेबसाइट दिखता है बस इसे ही search engine results pages कहा जाता है। 

इस पेज पर दो तरह के result होते है- Free और paid

Free– organic results इसके लिए हमे SEO करवाना पड़ता है।

Paid– paid या inorganic मे आपको पैसे लगाने पड़ते है इसमे जबतक आपके पैसे है तबतक आप सर्च इंजन मे आते रहेंगे और पैसे ख़तम होने के बाद ये बंद हो जाता है।

SEO क्यों जरुरी है? | Why is Important SEO

Why Important :- अगर आप नये हो और मार्केट मे आपको कोई नहीं जनता है और आप अपने वेबसाइट के माध्यम से अपना कुछ सामान भेचना चाहते है या पैसे कामना चाहते है तो SEO वह तरीका है जिनका इस्तेमाल कर के आप अपने वेबसाइट को Search engines के top पर ला सकते है और ज्यादा से ज्यादा लोग आपके वेबसाइट आएंगे इससे आपकी Website का ट्रैफिक बढ़ेगा और आपकी वेबसाइट सर्च इंजन मे पॉपुलर होगी।

आज के समय मे गूगल मे लगभग 2 billion से भी ज्यादा वेबसाइट सबमिट हैं| जो अलग-अलग फील्ड से हैं जब भी कोई गूगल पर कुछ भी सर्च करता है तो गूगल उस कीवर्ड से रिलेटेड वेबसाइट को दिखता है यही सर्च इंजन का काम होता है|

SEO से न सिर्फ आपको बहुत सारा ट्रैफिक मिलता है बल्कि अगर आप बहुत अच्छे तरीके से अपने ब्लॉग या वेबसाइट का SEO करते है तो आपके platform user का experience बेहतर होता है आपकी वेबसाइट visitor के मुताबिक improve होती चली जाती है|

SEO कितने प्रकार के होते हैं | Types of SEO

अब तक आपने ये तो समझ ही लिया होगा की SEO क्या है और क्यों जरुरी है अब हम आपको seo के पार्ट्स के बारे मे बताते है ये दो प्रकार के होते हैं- on page seo और off page seo.

1: On page SEO

SEO onpage मे बहुत सारे changes वेबसाइट के अंदर करने पड़ते हैं ताकि हमारी वेबसाइट SEO के मुताबिक बने | आज जो खास है उनका बिबरन आपको दे रहे है-

Keywords

SEO मै सबसे ज्यादा भूमिका कीवर्ड्स की होती है यदि अपने सही कीवर्ड जिसका (Good Traffic or low competition) हो तो आपकी साइट जल्दी रैंक करेगी और आपको अच्छे रेस्पॉन्स मिलिंगे।

उदहारण– अगर आपका ब्लॉग ऑनलाइन पैसे कमाने से है तो आपका कीवर्ड्स ये होना चाहिए- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, इंटरनेट से पैसे कमाए, घर बैठे ऑनलाइन कैसे कमाए etc.

Loading Speed

हमारी वेबसाइट की loading speed जितनी कम होगी हमारे  उतने ज्यादा चान्सेस होंगे गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक होने के| On page के माध्यम हम लोडिंग स्पीड कम करने के लिए पोस्ट पर इस्तेमाल होने वाले images को compress करते हैं

Sitemap

sitemap के जरिये हम अपने वेबसाइट की सारी जानकारी Search enginesको देते है जिससे हमारी वेबसाइट की organic ranking improve होती है। हम sitemap का .xml फाइल bana के सबमिट करते है और जब भी सर्च इंजिन्स के crawlers आते है तो वो sitemap से ही website की इनफार्मेशन कलेक्ट करते है।

Meta Used करना

वैसे meta मे वेबसाइट का टाइटल कीवर्ड और डिस्क्रिप्शन आते है ये seo के  लिए बहुत महत्व रखता है आपको बस अपनी सर्विस से रिलेटेड कीवर्ड्स को टाइटल और डिस्क्रिप्शन मे used करना है ताकि सर्च करते समये लोगो  का ध्यान आपकी वेबसाइट जाये और वह वेबसाइट पर click करें। जिससे आपकी वेबसाइट Search इंजन मै रैंक करे|

Google Webmaster or Analytics

Google Webmaster टूल्स गूगल का फ्री सॉफ्टवेयर है जो हमारी वेबसाइट की हेल्थ के बारे मे बताती है यह टूल आपके वेबसाइट का ओवरआल रिपोर्ट जैसे वेबसाइट कैसे काम कर रही है और किस कीवर्ड से कितने लोग आपके साइट पर आ रहे है|

Google Analytics हमें हमारी वेबसाइट पर आ रहे ट्रैफिक के बारे मे बताता है कि कौन से लोकेशन से आ रही है और device से आ रहा है इसके अलावा ये हमे Bounce रेट के बाटे मै भी बताता है

High Quality Content

अगर आपकी वेबसाइट पर हाई क्वालिटी कंटेंट है तो आपकी वेबसइट की रैंकिंग बहुत जल्द आने शुरू हो जाएगी| आप जिस भी टॉपिक के बारे मे लिखे उसे पूरा depth मे लिखें ताकि जो भी user आपके पोस्ट को पढ़े तो उस यूजर के सारे Douts clear हो जाएँ|

Off page SEO

SEO का दूसरा प्रकार होता है OFF page SEO जिसमे हम अपनी वेबसाइट की 1st पेज पर लाने के लिए back link बनाते है इसमे बहुत सारी एक्टिविटी होती है जैसे- Article, blog creation, press release, book marking, forum, social marketing, gust posting, Infographic etc.

Off Page SEO के अंदर हम Link Building के बारे में भी सीखते हैं जिससे हमारी Website को Search Crawler  जल्दी Find कर ले और उसे Search Result में जल्दी मतलब Top पर Show कर सके।

सबसे पहले सर्च इंजन ये देखता है कि आपके वेबसाइट पर link कहाँ से और कितने है फिर तो लिंक की quality और anchor text देख कर समावेश करता है

हमे अपने वेबसाइट की domain authority बढ़ाने के लिए ये ध्यान आवश्यक की जिस साइट पर हम अपना लिंक लगा रहे है उसका DA भी अच्छा होना चाहिए|

  Final words मैं इस पोस्ट से आशा करता हु कि आप अच्छे से समझ गये होंगे की SEO क्या है और SEO कैसे करें| अगर आपके मन मे कोई doubts है तो आप कमेंट मे पूछ सकते है|

No Responses

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *