Menu

उर्वशी रौतेला का जीवन परिचय Urvashi Rautela Biography in Hindi

Urvashi Rautela Biography in Hindi – उर्वशी रौतेला भारतीय सिनेमा की सबसे खूबसूरत और बोल्ड अभिनेत्री है उर्वशी रौतेला अपने दम पर बॉलीवुड बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है आज वो बॉलीवुड की सबसे महंगे अभिनेत्री में से एक है उर्वशी रौतेला ने 2020 न्यू ईयर की शाम को 1 घंटे का परफॉर्मेंस के लिए 3 करोड़ लिया.

उर्वशी रौतेला ने कई ब्रांडों के विज्ञापन में काम किया है उर्वशी का खुद के नाम से फाउंडेशन भी खोल रखा है जो जरूरतमंद लोगों की शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित बुनियादी जरूरतों के लिए मदद करती है।

उर्वशी एक अच्छी बास्केटबॉल खिलाडी भी हैं उसने राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताएं भी खेली हैं। उर्वशी रौतेला मुंबई हो रहे हर उत्तराखंडी सांस्कृतिक आयोजनों में भाग लेती है.

उर्वशी रौतेला की जीवनी

नाम उर्वशी रौतेला
जन्म 25 फरवरी 1994
लम्बाई 178 से० मी०
5 फीट 10 इन्च
वजन 55 कि० ग्रा०
व्यवसाय अभिनेत्री, मॉडल
राष्ट्रीयता भारतीय
आँखों का रंग भूरा
राशि मीन
गृहनगर कोटद्वार, उत्तराखंड
शिक्षा डीएवी स्कूल, कोटद्वार
गार्गी कॉलेज, नई दिल्ली
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
डेब्यू फिल्म सिंह साहब द ग्रेट
संपत्ति 30 करोड़ रुपये
शौक नृत्य करना, पुस्तकें पढ़ना, योग करना, तैराकी करना और बाइक चलाना
पसंदीदा चीजें  
पसंदीदा भोजन मोमोज़, पानी पूरी, दही-वड़ा, जापानी और इटली व्यंजन
पसंदीदा अभिनेता ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार, सलमान खान, गोविंदा
पसंदीदा अभिनेत्री सुष्मिता सेन, श्रीदेवी, ऐश्वर्या राय, जूलिया रॉबर्ट्स
पसंदीदा जगह उत्तराखंड, दक्षिण फ़्रांस, गोवा, न्यूयॉर्क, स्पेन, थाईलैंड
पसंदीदा पुस्तक Steve Jobs by Walter Isaacson

जन्म और शिक्षा

उर्वशी रौतेला का जन्म उत्तराखंड के कोटद्वार में 25 फरवरी 1994 को हुआ। उर्वशी ने कोटद्वार से अपनी स्कूली शिक्षा की। और दिल्ली के गर्गी कॉलेज से अपनी कॉलेज की शिक्षा पूरी की, उसके बाद उर्वशी ने न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी स्कूल ऑफ फिल्म एंड एक्टिंग टैलेंट्स में अभिनय में अपना डिप्लोमा पूरा किया।

Read – Sonu Sood Biography in Hindi

उर्वशी को बचपन से ही एक्टिंग, मॉडलिंग और डांसिंग का बहुत शौक था। उसने अपने स्कूली शिक्षा के दौरान ही कई ब्युटि कॉम्पटिशन में भाग और सफलता दर्ज की।

परिवार

उर्वशी रौतेला के पिता का नाम मनवर सिंह और माता का नाम मीरा सिंह है उनका एक छोटा भाई भी है जिसका नाम यश है उर्वशी के माता पिता दोनों व्यवसायी है.

करियर

हर अभिनेत्री की तरह उर्वशी रौतेला ने भी 2013 में सिंह साब द ग्रेट’ से अपना करियर शुरू किया।

इसके बाद उन्होंने बहुत सारी सुपरहिट फिल्मो में काम किया जैसे ग्रेट ग्रैंड मस्ती, हेट स्टोरी 4, भाग जॉनी और ऐरावत (कन्नड़) पोरबशाइन (बंगाली) आदि.

पुरस्कार

2009 में उर्वशी रौतेला को मिस टीन इंडिया का खिताब मिल चूका है

उर्वशी को 2011 में मिस टूरिज्म क्वीन ऑफ द ईयर का खिताब मिल चूका है

2011 में उर्वशी को मिस एशियन सुपर मॉडल का खिताब मिल चूका है

2015 में उर्वशी रौतेला को मिस दिवा का खिताब मिल चूका है

2015 में में उर्वशी को मिस मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब मिल चूका है

2017 में उर्वशी को फिल्म ‘मिस्टर ऐरावत’ के लिए बेस्ट डेब्यू फीमेल इन साउथ का अवार्ड मिल चूका है।

2018 में उर्वशी को सबसे खूबसूरत महिला का खिताब मिल चूका है

उर्वशी रौतेला की संपत्ति

उर्वशी रौतेला के पास करीब 4 मिलियन डॉलर की संपत्ति हैं। उसके कमाई मुख्य साधन फिल्मे, मॉडलिंग और ब्रांड विज्ञापन है उर्वशी के पास हार्ले डेविडसन और मर्सिडीज भी हैं।

दोस्तों आशा करता हूँ कि आपको उर्वशी रौतेला का जीवन परिचय अच्छा लगा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »