इन्टरनेट से पैसा कमाने के तरीके | Make Money Online in Hindi
आज की Date मे हर कोई Online पैसे कामाना चाहता है इसीलिए बहुत सारे लोग गूगल पर सर्च करते है कि ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके, इंटरनेट से पैसे कमाए, पैसा कमाने का तरीका, घर बैठे इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए etc.ऐसे मै अगर आपके पास काबिलयत है तो आपके पास ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे रास्ते है बस आपको धैर्य रख के काम करना होगा आज की Date मे जो भी पैसा कमाने का आईडिया है वो निम्न प्रकार से है-
Blogging से पैसे कैसे कमाए – Make Money Online
इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे कमाने के सभी ऑप्शन मे ब्लॉग्गिंग सबसे अच्छा ऑप्शन है बस ब्लॉग्गिंगे के लिए आपके पास एक कंप्यूटर, इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए| इसके बाद आपको एक डोमेन और होस्टिंग लेनी होगी| इसके बाद अच्छे अच्छे टॉपिक पर ब्लॉग लिखे जिससे आपका ब्लॉग जल्दी रन करे| इसके लिए आप SEO भी कर सकते है।
आप जब अपना ब्लॉग बनाते हो तो उस अपने कमेंट जरूर करवाए, और उसका जवाब दे इससे को हिट मिलेगा और उसकी SERP Increase होती जाएगी, और आपका ब्लॉग की रैंक ऊपर आती रहेगी|
YouTube से पैसा कमाने का आईडिया | Make Money
अगर आप फनी या कॉमेडी हो तो आपको वीडियो बना कर यूट्यूब पर अपलोड करते रहना चाहिए या particular किसी Topic पर वीडियो बना के डालते रहो | जब आपकी वीडियो की व्यू बढ़ने लगेंगे तो आपको इनकम आना सुरु हो जायेगा|
Freelance Work – Make Money From Internet in Hindi
अगर आपको content written का शोख है और आपकी लेखन कला अच्छी है तो आपके लिए बहुत ऑप्शन है आजकल बहुत सारी ऑनलाइन वेबसाइट है जिन पर आप part time work कर सकते है|
इसके अलावा अगर आप डिजिटल मार्केटिंग या Web Development में नॉलेज है तो आप Upwork और Elance जैसी Websites पर अपना Account बनाकर काम कर सकते है।
अगर आप app developer है तो आपके लिए इंटरनेट से पैसे कामना कोई बड़ी बात नहीं है आप किसी भी वेबसाइट पर Account बनाकर काम कर सकते है या किसी कस्टमर के खुद ही काम ले सकते है ।
Affiliate Marketing – Internet se Paise Kamane ke Tarike
आज की तारीख में सभी e-commerce वेबसाइट जैसे अमेज़न फ्लिपकार्ड और बहुत सारी बड़ी कंपनी है जो affiliate marketing का मौका देते है आपको उनकी वेबसाइट पर रजिस्टर हो कर उनका सामान भेचना है जिसका कुछ हिस्सा आपको कंपनी देती है। इस प्रकार से आप affiliate marketing से भी पैसे कमा सकते है।
Online Classes – Make Money Online in Hindi
अगर आपको किसी भी क्षेत्र में अच्छा ज्ञान है तो आप ऑनलाइन कोचिंग देकर अच्छा पैसे कमा सकते हो| आजकल बहुत सारे कोर्स ऑनलाइन ही पढाये जाते है आप उसका फायदा उठा सकते है।
Social Media से पैसा कमाने का तरीका
अगर आपकी पकड़ social media पर अच्छी है या आपके बहुत ज्यादा फोल्लोवेर है तो आप कही कंपनियों के advertisement से पैसे कमा सकते है, जैसे virat kolhi इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के २ करोड़ लेता है।
अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी या हम से कुछ छूट गया हो तो आप हमें कमेंट कर के बता सकते हो।