हर्ष अग्रवाल की सफलता की कहानी | Biography of Harsh Agarwal
दोस्तों अपने हर्ष अग्रवाल का नाम तो सुना ही होगा, जो भारत के सफल ब्लॉगर मे से एक है। जो लोगो को ब्लॉग से पैसे कमाना, इंटरनेट से पैसे कमाना, Internet marketing और डिजिटल मार्केटिंग के बारे मे बताते है।
इसे भी पढ़ें: एक पहाड़ी ऐसा भी
उनकी प्रारंभिक शिक्षा, Laxman Public School से की और Sharda University से इंजीनियरिंग किया। उन्हें बचपन से ही Computers और technology का शौक था और उन्होंने अपना पहला ब्लॉग technology पर ही बनाया था।
ब्लॉगिंग की शुरुआत
हर्ष अग्रवाल बताते है कि 2008 मे अपना पहला ब्लॉग blogspot पर बनाया था जिस पर मात्र तीन महीने मे ही पड़ने वालो से अच्छे comment मिलना शुरू हो गया था और फिर अपना ही ब्लॉग बनाने की सोची।
हर्ष अग्रवाल की पहली Income
हर्ष बताता है की वो hobby blogger थे और उनको AdSense या SEO के बारे मे कुछ भी पता नहीं था, धीरे धीरे AdSense और अन्य advertising programs के बारे में सीखा, वो हर रोज बहुत सारे ब्लॉग पढ़कर और experiment करते थे उनकी पहली इनकम $10 थी जो Digital point forum पर एक American blogger का WordPress error को सही करने का दिया था। आज उनकी सालाना कमाई $30000 से ऊपर है।
Professional Blogger का सफर
हर्ष अग्रवाल बताते है कि 2009 में उन्होंने अपनी जॉब छोड़ कर blogging मे ही अपना भविष्य बनाने का फैसला ले लिया, और ShoutMeLoud डोमेन ले लिया उनके लिए यह आसान काम नहीं था, लेकिन वही चुना जो पसंद था. उसके बाद उनका ब्लॉग चल पड़ा और महीने के ठीक-ठाक पैसे आने लग गए। इसके बाद blogging business plan बना लिया था। और आज भारत के सफल ब्लॉगर मे से एक है।
Life Change Accident
हर्ष अग्रवाल बताते है कि 2009 मे उनका एक्सीडेंट हो गया था जिसने उनकी पूरी जिंदगी ही बदल गयी क्यूंकि डॉक्टर ने उन्हें 6 महीने का bed rest करने के लिए कहा| उन 5 महीनों मे उन्होंने टॉप ब्लॉगर और कैसे सफल हुए के बारे मे पड़ा।
सही टीम का चुनाव
जब कोई व्यक्ति अपनी कंपनी set up करता है तो सबसे ज्यादा problem सही टीम ढूंढने में होती है। ऐसा हर्ष अग्रवाल के साथ भी हो चूका है। वो बताते है कि खुद उन्होंने ने भी पहले गलत टीम चुनी थी जिसका उनको नुकशान भी हुआ, उसके बाद उन्होंने घर से अकेले ही काम किया, और बाद में फिर से न्यू टीम बनायी।
New Blogger को टिप्स
हर्ष बताते है कि जब भी आप blogging शुरू करे तो एक ही मकसत हो only पैसे कामना। आपने ब्लॉग वहाँ से स्टार करे जहा पर आप लोगो को कुछ सीखा सके या लोगो की मदद कर सके। जिस काम से आपको मजा आये और लोगो की help हो सके। अपना target set करे की महीने 5 हजार या उससे ज्यादा user आपके ब्लॉग पर आने चाहिए।
अगर आपको हमारी ये story अच्छी लगी हो या आप कुछ सुझाव देना चाहते है, तो कमेंट मे जरूर लिखे।
Thanks for sharing this……