कनाडा के बारे में जानकारी – Facts About Canada in Hindi
Facts About Canada in Hindi :- कनाडा उत्तरी अमेरिका में बसा एक विकसित देश है इसका कुल क्षेत्रफल 99.8 लाख वर्ग किलोमीटर है क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का दूसरा बड़ा देश है जिसमें दस प्रान्त और तीन केन्द्र शासित प्रदेश हैं। यहाँ पर हर धर्म के लोग एक साथ रहते है अमेरिका और कनाडा की अंतररास्ट्रीय सीमा इतनी लम्बी है कि ये पूरी दुनिया के सबसे लम्बी सीमा के लिये दूसरे नंबर पर आते है फिर भी यहाँ आर्मी का कमी रहती है
आइये जानते है कनाडा के बारे में जानकारी और रोचक तथ्य
कनाडा दुनिया का सबसे पढ़ा-लिखा देश है।
कनाडा की राजधानी ओटावा हैं।
GDP के हिसाब से कनाड़ा का 11वा स्थान है।
कनाडा का नाम कनाता शब्द से लिया गया है जिसका मतलब गाँव होता है।
कनाडा को 1982 में आजादी मिली और ये एक नया देश बना था।
कनाडा इतनी ठंडी जगह है कि यहां का न्यूनतम तापमान -81.4 डिग्री है।
कनाडा देश का पता फ्रांसीसी और ब्रिटिश ने लगाया था
कनाड़ा में इतनी झीले है कि सारी दुनिया की झीलों को मिला लिया जाए तो भी कम पड़ जायगी।
फ्रांस की तरह, कनाडा के लोग भी बहुत चीजें खाते हैं।
अमेरिका ने कनाडा पर दो बार हमला किया लेकिन दोनों ही बार अमेरिका को हार का सामना करना पड़ा।
वाइन कनाडा के शहरों में उत्पादित किया जाता है।
पूरी दुनिया में सबसे कम gravity कनाडा में है।
कनाडा का राष्ट्रीय पार्क स्विट्जरलैंड से भी बड़ा है।
कनाडा ऐसा देश है जहां के लोग समुद्र में हॉकी खेलते है यहाँ ठण्ड से समुद्र का पानी जम जाता है।
कनाडा में करीबन 630 प्रकार के पक्षी पाये जाते हैं।
पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा मैक्रोनी और पनीर Canada में ही खाया जाता है।
कनाडा का जेल दुनिया का सबसे छोटा जेल है।
2 करोड़ से ज्यादा कनैडियन अमेरिका बॉर्डर से 100 miles की दुरी पर रहते है
कनाडा का प्रसिद्ध भोजन ब्रिटिश और फ्रांसीसी व्यंजनों से संबंधित हैं।
कनाडा की मुख्य भाषा अंग्रेजी और फ़्रांस हैं। हालाकि यहाँ स्पेनिस, पंजाबी और चीनी भाषा भी बोली जाती हैं।
कनाडा के लगभग 30 प्रतिशत जमीन पर जंगल है ये इतने बड़े है कि इसमें जापान, इटली, जापान, कम्बोडिआ, फ्रांस, जर्मनी और इंग्लैंड जैसे देश समा सकते है।
कनाडा पूरी दुनिया में सबसे बड़ा यूरेनियम उत्पादक है।
कनाडा में पब्लिक प्लेस पर कोई सांप लेकर नहीं घूम सकता है।
कनाडा की झीलों में सबसे साफ पानी पाया जाता है
कनाडा में हर 1000 लोगों में से 459 के पास गाड़ियां होती हैं।
कनाडा में नल का पानी, बोतल के पानी से ज्यादा अच्छा होता है।
कनाडा में वेश्यावृति मान्य है परन्तु वेश्या को खरीदा नही जा सकता है।
कनाडा के लोग अपने रीति-रिवाजों का पालन बहुत शिष्टाचार के साथ करता हैं।
कनाड़ा , सऊदी अरब के बाद सबसे बड़ा आयल रिज़र्व देश है
कनाडा के रेस्टुरेंट में 15% से 20% तक टिप दी जाती हैं
बास्केटबॉल खेल की खोज करने वाला भी कनाडा का निवासी था
कनाडा की 22 प्रतिशत आबादी अप्रवासी है
कनाड़ा में जीवन स्तर काफी ऊँचा है इसलिए इसे परिवार का पालन-पोषण करने के लिए सबसे बेहतर स्थान मानते है
कनाड़ा में जनसंख्या घनत्व बहुत कम है जबकि ये दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है
दुनिया का 77 प्रतिशत maple syrup कनाडा के क्यूबेक शहर में उत्पादित होता है
कनाड़ा में पूरी दुनिया का 60 प्रतिशत ध्रुवीय भालू निवास करते है
कनाडा में 42 राष्ट्रीय पार्क और 167 राष्ट्रीय ऐतिहासिक स्थल है
कनाडा के डांस क्लब, पब या कैसिनो किसी की भी नाईट को रंगीन बना देते हैं
कनाडा (Canada) में सबसे पहले पहुँचने वाला व्यक्ति जॉन कैबोट है
Winterlude ओटावा में आयोजित होने वाला कनाड़ा का वार्षिक उत्सव है
ये भी पढ़े = कैलिफोर्निया के बारे में जानकारी
कनाडा की 90% आबादी, कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका के सीमा से 160 किलोमीटर की दूरी पर रहते हैं।
कनाडा के लोग हफ्ते में करीब 21 घंटे टीवी देखते हैं।
कनाडा का सबसे ऊँचा पर्वत माउंट लोगन है।
कनाडा ने तीन बार ओलंपिक के खेल आयोजित किए हैं।
दुनिया का सबसे बड़ा बीच कनाडा में है।
America का एक मॉल जिसका नाम The Mall Of America उसका मालिक एक कैनेडियन हैं।
दुनिया का सबसे लम्बा समुद्र तट कनाडा में है।
कनाडा अपने देश की पारंपरिक त्योहारों के लिए बहुत प्रसिद्ध हैं यहाँ के मुख्य फेस्टिवल वैंकूवर की रोशनी, मार्वल प्रतियोगिता, फिल्म समारोह और विंटरल्यूड है।
दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि कनाडा देश के रोचक तथ्य क्या है और ये देश क्यों इतना महान माना जाता है क्यों हर कोई कनाडा का दीवाना हो जाता है।
Thank for sharing
Good information
Canada ki population itni Kam kyu h??
कनाडा बहुत सुन्दर और शांतिप्रिय देश है
Nice information